मेरठ के नगर निगम के दफ्तर पर चला बुलडोजर, अब यहां बनाया जाएगा मल्टीलेवल पार्किंग प्लेस

उत्तर प्रदेश के मेरठ नगर निगम दफ्तर पर बुलडोजर चलाया जा चुका है. इस जर्जर बिल्डिंग में पानी भरने और सीलन की समस्या होती थी. ऐसे में पार्किंग के प्रस्ताव की के पास होने के पुराने नगर निगम के दफ्तर को गिरा दिया गया है. नए दफ्तर दो दूसरी जगह बनाया जाएगा.

मेरठ नगर निगम

उत्तर प्रदेश के मेरठ के नगर निगम दफ्तर पर बुलडोजर चल चुका है. अब नगर निगम के दफ्तर पर माइनिंग का काम चल रहा है. दरअसल, मेरठ नगर निगम का दफ्तर शहर के बीचों-बीच घनी आबादी में है. यहां की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी थी और दीवारों में सीलन और पानी चुने की समस्या भी थी. साथ ही बारिश के समय बेपनाह जलभराव की समय होती है. नगर निगम ने अपने दफ्तर पर इन्हीं कारणों से बुलडोजर चलवा दिया और मल्टी लेवल पार्किंग के प्रस्ताव पास किया है. पुराने दफ्तर में मल्टी लेवल पार्किंग होगी और नया दफ्तर मेरठ के गढ़ रोड पर बनाया जा रहा है.

मेरठ एक काफी बड़ा शहर है और यहां घंटाघर के पास नगर निगम का दफ्तर था जहां, सबसे ज्यादा आबादी रहती. यहां नगर निगम की दुकानें भी हैं. साथ ही आसपास सरकारी अस्पताल और सरकारी दफ्तर भी हैं. अक्सर इस जगह पार्किंग और जाम की समस्या बनी रहती है. सभी कारणों को देखते हुए नगर निगम ने अपनी जमीन पर पार्किंग की सुविधा देने का प्रस्ताव रखा है. जिस पर अब काम भी शुरू हो चुका है. साथ ही नगर-निगम अब नए सिरे से अपना दफ्तर अलग जगह पर बना रहा है.

कैसी होगी पार्किंग?

नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने बताया कि हमारे नगर निगम के पूर्व ऑफिस ने मल्टी लेवल पार्किंग बन रही है, इसमें काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि सभी जरूरी विभाग के दफ्तर जिनसे एनओसी लेनी थी उसमें थोड़ा समय जरूरी लगा. लेकिन अब काम तेजी से चल रहा है. नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने बताया कि यहां मल्टी लेवल पार्किंग जो बन रही है उसमें ग्राउंड फ्लोर समेत 3 फ्लोर और होंगे. उन्होंने बताया कि एक ब्लॉक का सिविल वर्क पूरा भी कर लिया जा चुका है और दूसरे का काम चल रहा है. नगर आयुक्त ने बताया कि जनता के लिए यहां कार पार्किंग की सुविधा होगी, जिसे 250 की कैपेसिटी होगी.

लाखों लोगों को मिलेगी सुविधा

नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने बताया कि ये कार पार्किंग की सुविधा शहर की घनी आबादी के बीच में है, दिन में जो लोग शॉपिंग के लिए आते है या फिर आसपास के सरकारी दफ्तर में आते हैं उनके लिए अच्छी सुविधा होगी. साथी ही आसपास के घरों में गाड़ी पार्क करने की समस्या भी रहती है लोग अपनी गाड़ियों को सड़को पर पार्क करते है ऐसे में उन लोगों को भी खासी सुविधा मिलेगी. नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने बताया कि नगर निगम इसके लिए ठेका छोड़ेगा और वो कंपनी सुविधा देगी और वो ही रेट तय करेगी.