एक झपकी और दर्दनाक सड़क हादसा… बाबा धाम से आ रही कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई; 4 की मौत, दो घायल

कुशीनगर में बगहीकुटी के पास नेशनल हाईवे-28 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे हुआ. जहां एक कार पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. कार मे कुल 6 लोग सवार थे, ये सभी झारखंड के देवधर से लौट रहे थे. इनमें से चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो अन्य घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

कुशीनगर में दर्दनाक सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ जब एक कार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. कार में 6 लोग सवार थे, इनमें से दो की घटनास्थल पर भी मौत हो गई. बाकी चार घायलों को अस्पताल ले जाया गया. जहां दो लोगों ने अपना दम तोड़ दिया है. पुलिस ने बताया कि यह घटना पटहरेवा थाना के बगहीकुटी के समीप नेशनल हाईवे-28 पर घटी है.

इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. और घायलों को इलाज के लिए तमकुहीराज सीएचसी में भेजा. साथ घटनास्थल से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीओ तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह भी मौके पर मौजूद थे. उन्होंने कहा कि हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि दो घायलों का इलाज चल रहा है.

ड्राइवर को झपकी आने के कारण हादसा

सीओ राकेश प्रताप सिंह के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब कार तमकुहीराज की ओर से आ रही थी. इस दौरान कार की ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई. कार में सवार लोग झारखंड में स्थित बाबा धाम से लौट रहे थें. कार चालत कल रात 10 बजे लगातार गाड़ी चला रहा था. इस दौरान सुबह ड्राइवर को झपकी आने लगी. जिसके कारण उसका कंट्रोल छूटा और कार पीछे से ट्रैक्ट्रर ट्राली में जा टकराया.

कार सवार सभी लोग सिद्धार्थनगर के रहने थे

राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि कार में सवार सभी लोग सिद्धार्थनगर के रहने वाले थे. जिनमें से चार की मौत हो गई है. मृतको में मनोज सिंह, सुजीत जायसवाल, रामकरन गुप्ता और कैलाश मणि त्रिपाठी शामिल हैं. जबकि, राजेश शर्मा, पिता कृष्ण शर्मा और प्रशान्त शर्मा, पुत्र धीरेन्द्र शर्मा इस हादसे में घायल हुए हैं. दोनों घायलों का तमकुहीराज सीएचसी में इलाज चल रहा है.

रिपोर्ट- कुंदन मिश्रा, टीवी9,यूपी