भाई के साथ स्कूटी पर थी बहन, लखनऊ में 4 KM तक पीछा करते रहे शोहदे, गंदे इशारे और गालियों से किया परेशान

लखनऊ के गोमतीनगर में एक युवती के साथ 4 किलोमीटर तक कार सवार युवकों ने छेड़छाड़ की. समतामूलक चौराहे से मुंशी पुलिया तक पीछा करते हुए युवकों ने अश्लील हरकतें कीं और युवती और उसके भाई को खूब धमकाया. पीड़िता ने गाजीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है. घटना ने महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

सांकेतिक तस्वीर

लखनऊ के गोमतीनगर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां समतामूलक चौराहे से एक युवती अपने भाई के जा रही थी. दोनों साथ स्कूटी से घर लौट रहे थे. तभी उनके पीछे कुछ युवक लग गए. उन शोहदों ने युवती को देखकर गंदे इशारे किए, अश्लील बातें कहीं और गालियां देकर धमकाया भी. ऐसा उन्होंने 4 किलोमीटर तक किया. स्कूटी पर बैठी युवती परेशान हो गई. साथ ही वो डरी-सहमी हालत में थाने पर पहुंची. युवती ने कार के नंबर के आधार पर गाजीपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ धमकी की शिकायत दर्ज कराई.

क्या है पूरा मामला?

युवती इंदिरानगर की रहने वाली है. युवती की उम्र 25 साल है. उन्होंने नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की है और वो एक डॉक्टर की निगरानी में ट्रेनिंग कर रही हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार रात को अपने भाई, बहन और एक सहेली के साथ गोमतीनगर में डिनर पर गई हुई थीं. रात में समतामूलक चौराहे से स्कूटी पर भाई के साथ घर लौटते समय एक सफेद रंग की कार में सवार कुछ युवकों ने उनका पीछा शुरू किया.

पीछा करने वाले युवकों ने समतामूलक चौराहे से मुंशी पुलिया तक करीब चार किलोमीटर तक उनका पीछा करते रहे. उन्होंने अश्लील इशारे किए और गंदी-गंदी कमेंट बाजी भी की. इतना ही नहीं शोहदों ने उन्हें पॉलिटेक्निक चौराहे पर ओवरटेक की कोशिश और खूब गालियां भी दी. ओवरटेक करने में सफल नहीं होने पर उन्होंने कार का शीशा उतारकर भाई के सामने ही युवती को गालियां दीं. इसके बाद भाई-बहन ने कार का पीछा किया तो आरोपियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर कार रोककर उन्हें धमकाया और रिंग रोड की तरफ मौके से फरार हो गए.

कार थी प्रयागराज की

घटना के बाद पीड़िता और उनके भाई ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद गाजीपुर थाने पहुंचकर पूरा मामला बताया और शिकायत दर्ज कराई. एसीपी गाजीपुर ए. विक्रम सिंह ने बताया कि छेड़छाड़ और धमकाने का केस दर्ज कर लिया गया है. कार का नंबर प्रयागराज आरटीओ में रजिस्टर्ड है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और प्रारंभिक जांच में मामला रोडरेज का प्रतीत हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक, कार सवार युवकों में कुछ अधिवक्ता होने की बात सामने आ रही है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

पीड़िता ने सोशल मीडिया एक्स पर किया पोस्ट

घटना से हैरान पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट की. पीड़िता ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि लखनऊ में ऐसी घटनाएं आम लड़कियों के लिए डर का माहौल पैदा करती हैं. मैं चाहती हूं कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई हो और लखनऊ को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाया जाए. इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की है.

महिलाओं की सुरक्षा पर फिर सवाल

यह घटना लखनऊ में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है. राजधानी में ऐसी घटनाओं का बढ़ना चिंता का विषय है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.