बेहोशी, ब्लैकमेल और जबरन धर्म परिवर्तन के लिए मैनेजर करता था परेशान… लूलू मॉल की कर्मचारी ने की शिकायत
लखनऊ के लूलू मॉल में काम करने वाली महिला कर्मचारी ने वहां काम करने वाले मैनेजर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने कहा कि मैनेजर ने उसे बेहोशी की दवा देकर उसके साथ यौन शौषण किया. इतना ही नहीं आरोपी फरहाज पीड़िता पर लगातार धर्म परिवर्तन करने का भी दबाव बना रहा था. अब पुलिस इस मामले को व्यक्तिगत तौर पर नहीं बल्कि बड़े लेवल पर खंगाल रही है. क्या इस तरह की और चीजें मॉल में तो नहीं हो रही थीं, इसकी जांच की जा रही है.

राजधानी लखनऊ में देश के सबसे बड़े मॉल्स में से एक लूलू मॉल स्थित है. वैसे तो शॉपिंग के लिए ये जगह लोगों को बहुत पसंद है. लेकिन, इन दिनों ये दूसरी वजह से ये चर्चा में है. दरअसल, मॉल में काम करने वाली एक युवती ने अपने सीनियर मैनेजर मोहम्मद फरहाज उर्फ फराज पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. महिला ने कहा कि मैनेजर उससे ब्लैकमेलिंग, मारपीट और धर्म परिवर्तन के लिए मानसिक तौर पर प्रताड़ित करता था. पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की. फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि फरहाज मॉल में कैश सुपरवाइजर के पद पर काम करता था. सुपरवाइजर उसका शारीरिक और मानसिकतौर पर शोषण करने के लिए हमेशा तैयार रहता था और उसने कई बार ऐसा किया. युवती ने पुलिक को बताया कि एक दिन फरहाज ने मुझे कोल्ड ड्रिंक ऑफर की, जिसमें उसने नशीला पदार्थ मिला दिया था. मैं बेहोश हो गई. जब होश आया, तो मैं टूट चुकी थी. उसने मेरी हालत का फायदा उठाकर मेरे साथ रेप किया और उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद फरहाज ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता से पैसे ऐंठने शुरू किए.
सिगरेट से जलाया और मारपीट की
जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो उसे सिगरेट से जलाया गया, गालियां दी. इतना ही नहीं आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की. पीड़िता ने कहा कि वह बार-बार मुझ पर इस्लाम कबूल करने का दबाव डालता था. कहता था कि अगर मॉल में नौकरी करनी है, तो धर्म बदलना होगा. मेरी आस्था और विश्वास को बार-बार अपमानित किया गया.
लखनऊ पुलिस ने इस मामले में तुरंत एक्शन लिया. डीसीपी नॉर्थ निपुण अग्रवाल ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर 8 जुलाई को थाना सुशांत गोल्फ सिटी में आरोपी मोहम्मद फरहाज पर केस दर्ज कर लिया है. फरहाज की उम्र 27 साल है. वो रामनगर पहाड़गंज, घोसियाना, अयोध्या का रहने वाला है. उसके खिलाफ रेप, ब्लैकमेलिंग, मारपीट और उत्तर प्रदेश विधि के खिलाफ धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेज दिया गया. पुलिस ने यह भी कहा कि यह मामला केवल व्यक्तिगत अपराध तक सीमित नहीं माना जा रहा. दक्षिणी जोन कमिश्नरेट की टीम अब मॉल के दूसरे कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है. ताकि, यह पता लगाया जा सके कि कहीं यह किसी संगठित नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं. डीसीपी अग्रवाल ने कहा कि हम हर पहलू की गहराई से जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये सुनिश्चित किया जाएगा कि पीड़िता को न्याय मिले और दोषियों को सख्त सजा दी जाए.



