UP में घटकर हो गए 12.55 करोड़ वोटर, SIR की ड्राफ्ट लिस्ट पब्लिश्ड, कहीं आपका नाम तो नहीं कट गया?

चुनाव आयोग ने SIR का एक चरण पूरा करते हुए आज मंगलवार को ड्राफ्ट लिस्ट पब्लिश कर दी है. इस ड्राफ्ट लिस्ट में कुल 12 करोड़ 55 लाख 55 हज़ार 984 मतदाताओं के नाम हैं. जबकि एसआईआर शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 15 करोड़ 44 लाख 30 हज़ार 92 थी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के मुताबिक कुल 2 करोड़ 88 लाख 74 हज़ार 108 मतदाताओं के नाम कटे हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा Image Credit:

उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग ने SIR का एक चरण पूरा करते हुए आज मंगलवार को ड्राफ्ट लिस्ट पब्लिश कर दी है. इस ड्राफ्ट लिस्ट में कुल 12 करोड़ 55 लाख 55 हज़ार 984 मतदाताओं के नाम हैं. जबकि एसआईआर शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 15 करोड़ 44 लाख 30 हज़ार 92 थी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के मुताबिक कुल 2 करोड़ 88 लाख 74 हज़ार 108 मतदाताओं के नाम कटे हैं. यह संख्या कुल वोटर्स की 18.70 फीसदी है.

पत्रकारों से बात करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी रिणवा ने इतनी बड़ी संख्या में वोट कटने का कारण भी बताया. उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं के नाम कटे हैं, उनमें 46 लाख 23 हज़ार 796 मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है. यह संख्या कुल मतदाता संख्या के सापेक्ष 2.99 फीसदी है. इसी प्रकार 79 लाख 52 हज़ार 190 मतदाता लापता पाए गए हैं. काफी प्रयास के बाद भी इन्हें ट्रेस नहीं किया जा सका. वहीं करीब 1 करोड़ 29 लाख 77 हज़ार 472 मतदाताओं ने अपना पता बदल लिया है. इसलिए इनके भी नाम कट गए हैं.

46 लाख वोटर्स की हुई मौत

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक एसआईआर के दौरान कुल 46.23 लाख वोटर्स के मौत होने की जानकारी मिली है. इन सभी के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए है. इसी प्रकार 2.17 करोड़ वोटर्स लापता पाए गए हैं. काफी तलाश के बाद इन्हें ना तो फार्म रिसीव कराया जा सका और ना ही इन्होंने फार्म भरकर वापस किया है. वहीं करीब 25.47 लाख वोटर्स के नाम एक से अधिक स्थानों पर पाए जाने की वजह से उनके भी नाम लिस्ट से बाहर किया गया है. इस प्रकार कुल 2.89 करोड़ वोटर्स के नाम लिस्ट से हटाए गए हैं.

26 दिसंबर तक हुई थी गणना

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के मुताबिक 26 दिसंबर तक गणना प्रपत्र भरवाया गया. इसी के साथ एसआईआर का एक चरण समाप्त हुआ. वहीं आज 6 जनवरी को एसआईआर का ड्राफ्ट पब्लिश किया गया है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में एसआईआर का काम 27 अक्टूबर को शुरू किया गया था. उस समय प्रदेश में कुल 15 करोड़ 44 लाख 30 हजार मतदाता थे. चुनाव आयोग ने बीएलओ के जरिए सभी मतदाताओं तक enumiration फॉर्म बंटवाया और सभी से आग्रह किया कि इसे मतदाता इसे ठीक से भरकर वापस करें.

अब क्या है विकल्प?

सीईओ ने साफ किया कि पब्लिश्ड ड्राफ्ट अंतिम नहीं है. बल्कि इसमें यदि किसी को कोई आपत्ति है तो वह अगले एक महीने यानी 6 फरवरी तक वह अपने दावे या आपत्तियां दाखिल कर सकता है. उन्होंने कहा कि यदि किसी वोटर का नाम कट गया है तो फॉर्म-6 (घोषणा पत्र व आवश्यक दस्तावेज के साथ) भरकर आवेदन कर सकता है. आवेदन पत्र पर पासपोर्ट साइज फोटो लगाना अनिवार्य होगा. इसी प्रकार यदि किसी वोटर का नाम में कोई करेक्शन करना है तो वह भी फॉर्म-7 भरकर इसमें सुधार करा सकता है. वहीं नाम, पता, जन्मतिथि, फोटो, पहचान पत्र में संशोधन, निवास परिवर्तन अथवा दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन के लिए फॉर्म-8 भरा जाएगा.

ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन

सीईओ उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा के मुताबिक 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिक चुनाव आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in या ECINET मोबाइल ऐप के जरिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म-6 भरने वाले मतदाताओं को अपने परिवार के किसी सदस्य के फोटो पहचान पत्र की प्रति लगाना अनिवार्य होगा. यह सूची 11 जनवरी को बूथों पर पढ़कर सुनाई जाएगी.

Latest Stories