जहां BJP के विधायक, वहीं कटे ज्यादा वोट; बलिया के SIR के ड्राफ्ट में हो गया ‘खेला’… मंथन कर रहे नेता जी

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में SIR ड्राफ्ट के तहत 4.5 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि जिन क्षेत्रों में भाजपा के विधायक हैं, वहीं सबसे ज्यादा वोट कटे हैं, जबकि विपक्षी विधायकों के क्षेत्रों में कम नाम डिलीट हुए. जिलाधिकारी के अनुसार, ये नाम मृत्यु या पते में बदलाव के कारण हटाए गए हैं. अब इस लिस्ट पर आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 6 फरवरी है.

यूपी में मतदाता सूची की बड़ी सफाई Image Credit:

उत्तर प्रदेश के बलिया में गजब हो गया. जिले में कराए गए एसआईआर में साढ़े चार लाख से अधिक मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं. बड़ी बात यह कि जिन क्षेत्रों में बीजेपी के विधायक हैं, वहीं पर सबसे ज्यादा फर्जी वोट पाए गए हैं. सबसे ज्यादा वोट बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में कटे हैं. यहां से केतकी सिंह विधायक हैं. वहीं दूसरे स्थान पर बलिया सदर विधानसभा क्षेत्र है. यहां से प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह विधायक हैं.

चुनाव आयोग ने एसआईआर की ड्राफ्ट लिस्ट जारी किया है. इस लिस्ट के मुताबिक बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में कुल 406210 मतदाताओं में से 323591 मतदाताओं का डीजीटाइजेशन हुआ है. वहीं अलग अलग कारणों से 82619 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं. इसी प्रकार बलिया सदर विधानसभा क्षेत्र में कुल 364106 मतदाताओं में से 282013 मतदाताओं का डीजीटाइजेशन हुआ है. यहां कुल 82093 मतदाताओं के नाम डिलीट किये गए.

जहां विपक्ष के MLA, वहां कम कटे वोट

एसआईआर की ड्राफ्ट लिस्ट में एक चौंकाने वाला इनपुट है. इस इनपुट के मुताबिक जहां विपक्ष के विधायक हैं, वहां सबसे कम वोट कटे हैं. उदाहरण के तौर पर फेफना विधानसभा में सपा के संग्राम यादव विधायक हैं. यहां कुल 329442 मतदाताओं में से 273650 का डीजीटाइजेशन हुआ है. वहीं 56192 के नाम लिस्ट से हटाए गए हैं. इसी प्रकार रसड़ा विधान सभा क्षेत्र से बसपा के उमाशंकर सिंह विधायक हैं और यहां 366391 मतदाताओं में से केवल 51409 नाम काटे गए हैं.

जबकि सिकंदरपुर विधानसभा में कुल 310970 वोटर थे. इनमें से 268989 का डीजीटाइजेशन हुआ और 41981 नाम हटाए गए हैं. इस सीट से सपा के मोहम्मद रिजवी विधायक हैं. वहीं सुभासपा के विधायक हंसुराम के क्षेत्र बेल्थरारोड से कुल 369731 वोटर्स में से 66289 के नाम डिलीट किए गए हैं. बैरिया विधानसभा क्षेत्र से सपा के जयप्रकाश अंचल विधायक हैं और यहां से 363356 में से 75403 नाम हटाए गए हैं.

जिले में कटे साढ़े चार लाख नाम

डीएम बलिया मंगला प्रसाद सिंह के मुताबिक SIR के ड्राफ्ट प्रकाशन में बलिया जिले में करीब साढ़े चार लाख मतदाताओं के नाम कटे हैं. यहां कुल 25 लाख 10 हजार मतदाता थे. इनमें से 20 लाख 54 हजार 6 सौ मतदाताओं का डीजीटाइजेशन हुआ है. उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम कटे हैं, या तो उनकी मौत हो गई है या वह अपने पते पर नहीं मिले हैं. हालांकि यदि किसी को इस ड्राफ्ट पर कोई आपत्ति हो तो वह छह फरवरी तक निर्वाचन कार्यालय में दाखिल कर सकता है. इन आपत्तियों पर विचार के बाद 6 मार्च को फाइनल मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी.