आस्ट्रेलिया में पढ़ाई, नशे का शौक; कौन है मौलाना तौकीर का इकलौता बेटा? जिसे बरेली वाले भी नहीं जानते
बरेली वाले मौलाना तौकीर का इकलौता बेटा फरमान ड्रग्स के साथ पकड़ा गया है. मौलाना ने अपने बेटे को कॉन्वेंट में पढ़ाया और ऑस्ट्रेलिया एमबीए के लिए भेजा, जबकि दूसरों को मदरसे की तालीम लेने को कहता था. एक सड़क हादसे के बाद पुलिस ने फरमान की कार को चेक किया तो उसमें से क्रिस्टल मेथ ड्रग्स और सिरिंज मिली है. पता चला है कि वह अव्वल दर्जे का नशेड़ी है.
बरेली का मौलाना तौकीर खुद भले ही बड़ा बवाली था, लेकिन उसने अपने इकलौते बेटे फरमान को दुनिया की नजर से बचा कर रखा था. वह दूसरे मुसलमानों को तो मदरसे में दीनी तालीम हासिल करने के लिए प्रेरित करता था, लेकिन अपने खुद के बेटे को कांवेंट में पढ़ाया. फिर उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली भेजा और यहीं से आस्ट्रेलिया भेजकर एमबीए की पढ़ाई करवाई. वहीं आस्ट्रेलिया से लौटने के बाद भी उसे बरेली में नहीं रहने दिया.
आज वही मौलाना तौकीर का बेटा फरमान ड्रग्स रखने के आरोप में पकड़ा गया. पुलिस की जांच में पता चला कि वह केवल ड्रग्स रखता भर नहीं है, बल्कि अव्वल दर्जे का नशेड़ी भी है. बीते मंगलवार को ही वह अपनी कार में दिल्ली से बरेली जा रहा था. इस दौरान नशे में चूर होने की वजह से उसने शाहजहांपुर के कछियानी खेड़ा हनुमान मंदिर के सामने खड़ी बस में टक्कर मार दी. गनीमत रही कि कार लग्जरी थी और दोनों एयरबैग खुल गए. इससे फरमान और उसका साथी बाल बाल बच गए हैं.
पुलिस ने बरामद किया नशे की डोज
हादसे की सूचना पर पहुंची शाहजहांपुर की एसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे अरुण ने फरमान की गाड़ी को चेक किया. इस दौरान उसकी गाड़ी में से क्रिस्टल मेथ ड्रग्स बरामद हुआ. पूछताछ में फरमान ने स्वीकार किया कि यह ड्रग्स उसने खुद रखा था और वह इसका आदी भी है. इसके बाद पुलिस ने फरमान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. यह पहला मौका है जब फरमान का नाम किसी मुकदमे में आया है. 26 सितंबर को बरेली में हुए बवाल के समय भी वह दिल्ली में ही था. हालांकि उस समय मौलाना तौकीर ने उसे बरेली के आसपास भी नजर नहीं आने की हिदायत दे रखी थी.
दीनी तालीम से नहीं रहा वास्ता
फरमान ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि मौलाना तौकीर खुद मदरसों का संचालन करता था, लेकिन उसने उसे कांवेंट में पढ़ाया. वह आज तक एक बार भी किसी मदरसे में नहीं गया और ना ही दीनी तालीम हासिल की. उसने उच्च शिक्षा दिल्ली में ली और फिर एमबीए की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया चला गया था. वहां से लौटने के बाद भी बरेली कभी कभार ही गया, अन्यथा वह दिल्ली में ही रहता था. उसका शौक दोस्तों के साथ टूर करना, नशा करना महंगी गाड़ियों में सफर करना है.
गाड़ी में मिला ड्रग्स और सिरिंज
शाहजहांपुर में हादसे के बाद पुलिस ने उसे कार की डिक्की खोलने के लिए कहा तो वह बहाने बनाने लगा. ऐसे में पुलिस ने सख्ती की तो उसने डिक्की खोली. डिक्की में एक बैग रखा हुआ था, जिसमें आधा ग्राम क्रिस्टल ड्रग्स और सिरिंज रखा मिला. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि ड्रग्स की यह एक ग्राम की खेप उसने दिल्ली में एक ड्रग्स डीलर से खरीदी थी, जिसमें से उसने आधा इस्तेमाल कर लिया है.