लखनऊ होगा भगवामय, पहुंचेंगे 3500 कार्यकर्ता… बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव को बनाएगी मेगा इवेंट
उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्य चुनाव का नामांकन 13 दिसंबर को लखनऊ मुख्यालय में होगा. वहीं, नए प्रदेश अध्यक्ष की आधिकारिक घोषणा 14 दिसंबर को की जाएगी. यूपी बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव को मेगा इवेंट बनाएगी. पार्टी ने नए अध्यक्ष के स्वागत और सम्मान के लिए विशेष तैयारियां की हैं.
उत्तर प्रदेश अध्यक्ष चुनाव को बीजेपी मेगा इवेंट बनाएगी. नए अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्य चुनाव का नामांकन 13 दिसंबर को है. नामांकन बीजेपी के हजरतगंज स्थित मुख्यालय में होगा. वहीं, नए अध्यक्ष का ऐलान रविवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में किया जाएगा. शुक्रवार को राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष की बैठक में यह तय किया गया.
नामांकन की जिम्मेदारी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश महामंत्री संजय राय को दी गई है. वहीं, चुनाव और आयोजन की देखरेख डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल करेंगे. पार्टी ने इसके लिए विशेष तैयारियां की हैं, जिसमें पूरे लखनऊ को भगवामय करना, स्वागत द्वार और सेल्फी पॉइंट बनाना शामिल है.
अनुभवी कार्यकर्ताओं की बनाई गई कमेटी
नामांकन से लेकर नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा और भव्य कार्यक्रम की विशेष तैयारियां की जा रही है. वरिष्ठ नेताओं की टीमें व्यवस्थाएं संभाल रही हैं. नए अध्यक्ष की घोषणा भव्य कार्यक्रम में करीब 3500 कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में किया जाएगा. सभी व्यवस्थाओं के लिए प्रदेश पदाधिकारीयों सहित वरिष्ठ पदाधिकारी और अनुभवी कार्यकर्ताओं की कमेटी बनाई गई है.
प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष त्र्यंबक त्रिपाठी, वरिष्ठ नेता डॉ नीरज सिंह, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और एमएलसी पवन सिंह चौहान द्वारा बीजेपी लखनऊ महानगर द्वारा महानगर पदधिकारियों, मंडल अध्यक्षों और व्यवस्था में लगाए गए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके कार्यक्रम आयोजनों के व्यवस्थाओ की योजना रचना तय की गई.
पूरे लखनऊ को भगवामय करने की तैयारी
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि पूरे लखनऊ को भगवामय करने के साथ ही सभी चौराहों, महापुरुषों की मूर्तियों के स्थल की साफ सफाई के साथ विशेष साज सज्जा की जाएगी. पूरे शहर में पार्टी के झंडे और होडिंग लगाई जाएगी. लखनऊ में प्रवेश करने वाले स्थानों पर स्वागत द्वार और विभिन्न स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि नए प्रदेश अध्यक्ष की आधिकारिक घोषणा के बाद स्वागत के लिए ढोल नगाड़े, आतिशबाजी के साथ फूलों की भी व्यवस्था है. मुख्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय नेतृत्व के पदाधिकारीयों सहित बड़ी संख्या में मंत्री, सांसद, विधायक सहित मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. इस बीच प्रदेश अध्यक्ष की रेस में चल रहे बीएल संतोष दिल्ली रवाना हुए हैं.
