कबाब खिलाने के बहाने ले गया मौसा, करने लगा गंदी हरकत; तभी… और बच गई मासूम की इज्जत
लखनऊ में एक शर्मनाक घटना हुई, जहां एक मौसा ने छह साल की मासूम बच्ची को कबाब खिलाने के बहाने दुष्कर्म का प्रयास किया. नशे में धुत आरोपी बेसुध होकर गिर गया, जिससे बच्ची की इज्जत बच गई. बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना हुई है. यहां शराब के नशे में धुत एक युवक ने छह साल की मासूम बच्ची के साथ रेप की कोशिश की. इसी दौरान आरोपी नशे की वजह से बेसुध होकर गिर गया. इससे बच्ची की इज्जत बच गई. मामला लखनऊ में गोमतीनगर के गोदंबा थाना क्षेत्र की है. मासूम बच्ची के पिता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
यह वारदात रविवार 7 दिसंबर की शाम का है. पीड़ित पिता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उस दिन उसका पड़ोसी और रिश्ते में साढू रमेश उनकी बेटी को कबाब खिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले गया. लेकिन जब काफी देर बाद भी उनकी बेटी वापस नहीं लौटी तो उन्होंने आसपास के घरों में पूछताछ की और फिर पुलिस में शिकायत दी. इस शिकायत पर पुलिस ने तुरंत सर्च ऑपरेशन चलाया. इसी क्रम में मोहल्ले एवं आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली.
अगले दिन जंगल में मिली बच्ची
पुलिस के मुताबिक अगले दिन 8 दिसंबर की सुबह करीब 3:30 बजे कुकरैल जंगल के पास से एक युवक गुजर रहा था. इस दौरान उसने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो उधर गया और देखा कि बच्ची वहां बैठे रो रही है, वहीं आरोपी जमीन पर बेसुध पड़ा है. पास में ही आरोपी का ई-रिक्शा भी खड़ा था. इस युवक को मामला संदिग्ध लगा तो उसने तुरंत बच्ची को उठाया और पुलिस चौकी पहुंचा दिया. इतने में सूचना मिलने पर बच्ची के परिजन भी पुलिस चौकी पहुंच गए और बच्ची को पुचकार कर शांत कराया.
बच्ची ने सुनाई दरिंदगी की कहानी
इसके बाद पुलिस ने बच्ची से पूछताछ करने की कोशिश की. इसमें बच्ची ने जो खुलासा किया, वह सुनकर बच्ची के परिजनों के साथ ही पुलिस के भी होश उड़ गए. बच्ची ने पुलिस को बताया कि मौसा उसे बाजार में ले जाकर कबाब रोल खिलाया और फिर उसे कुकरैल के जंगल में ले गया. बच्ची ने बताया कि आरोपी पूरे रास्ते शराब पीते हुए गया और जंगल में ले जाकर उसके साथ गंदी हरकत करने लगा. चूंकि उसे नशा ज्यादा हो गया था, इसलिए वहीं बेसुध होकर गिर गया. बच्ची के इस खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी को मौके से अरेस्ट कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
