आतंकी शाहीन के घर पर NIA की रेड, 5 घंटे तक भाई-पिता से पूछताछ

उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली ब्लास्ट केस में ताबड़तोड़ छापेमारी की. लखनऊ, सहारनपुर, फरीदाबाद, पुलवामा, अनंतनाग, शोपियां और अन्य जिलों में एक साथ दबिश दी गई. मुख्य आरोपी डॉ. शाहीन शाहिद, डॉ. परवेज अंसारी, डॉ. अदिल अहमद राथर और मौलवी इरफान अहमद वगय के ठिकानों पर सर्च चला. लखनऊ के डॉ. शाहीन के घर से कंप्यूटर, डिस्क और 3 चाकू जब्त किया गया. फॉरेंसिक जांच में डिजिटल डेटा से JeM हैंडलरों के संपर्क मिले. शोपियां के मौलवी इरफान के घर से JeM प्रोपेगैंडा सामग्री मिली.