वंदे मातरम पर सपा की घेराबंदी, सदन में गरजे ब्रजेश पाठक; बोले- नकली चेहरे हो चुके हैं बेनकाब
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विधानसभा में सपा पर 'वंदे मातरम' को लेकर तीखा हमला बोला. उन्होंने सपा को नकली समाजवादी बताते हुए घेरा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जाति-धर्म की राजनीति और तुष्टिकरण में लिप्त हैं. डिप्टी सीएम ने आरोप लगाया कि सपा के सदस्यों ने भारत माता को 'डायन' तक करारा दिया था.
उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने वंदे मातरम को लेकर सपा के सदस्यों पर भी तंज कसे. पाठक ने कहा कि सपा के सदस्यों का समाजवाद से कोई ताल्लुक नहीं है. इन सभी का नकली चेहरे जनता के सामने बेनकाब हो चुका है. यह केवल जाति-धर्म के आधार पर बनाई गई पार्टी है.
ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी के एक सदस्य ने तो भारत माता को ‘डायन’ तक कहा था. यह सब फर्जी समाजवादी हैं. ये लोग वंदे मातरम को झुठलाने की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि यदि मुस्लिम, यादव समाज से अलग हो जाए तो सपा एक पाषर्दी तक नहीं जीत पाएगी. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सपा के लोग केवल जाति और तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं.
सपा गुंडों और माफिया को बढ़ाने वाली पार्टी- ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस दौरान संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर को भी याद किया. उन्होंने कहा, ‘बाबा साहेब कहते थे हर गरीब, दलित और पिछड़ों को न्याय मिलना चाहिए. लेकिन समाजवादी पार्टी के गुडों ने औरेया में दलित को उल्टा टांगकर मारा था. सपा गुंडों और माफिया को बढ़ाने वाली पार्टी है.’
उन्होंने कहा कि ‘2017 से पहले अस्पताल केवल तबेला बनकर रह गए थे, गुंडे माफियाओं का उन पर कब्जा था. आज प्रदेश का हर अस्पताल बेहतर और मरीजों के बेहतर उपचार के लिए समर्पित है, आयुष्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है, निःशुल्क इलाज किया जा रहा है. आज हम गर्व से कह सकते है कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर है.’
बीजेपी वंदे मातरम के सपने को साकार कर रही- डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी वंदे मातरम के सपने को साकार कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर गरीब को पक्का मकान देने का वादा किया था, उन्होंने वादा पूरा किया. इसी तरह हर गरीब को न्याय मिल रहा है. पीने का साफ पानी, पांच लाख तक का निशुल्क इलाज. पीएम मोदी ने दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत दिया है.