कौन है महाठग Rajesh Bothra, जिसने किया था 4 हजार करोड़ का घोटाला?

लखनऊ में फ्रॉस्ट-बोथरा बैंक घोटाले का पर्दाफाश हुआ. मुख्य आरोपी सिंगापुर बेस्ड राजेश बोथरा की जमानत याचिका सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने खारिज कर दी. फ्रॉस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के जरिए फर्जी दस्तावेजों से सरकारी बैंकों से करोड़ों का लोन लिया गया. बोथरा कई मामलों में आरोपी है. इस मामले में वकीलों ने ED की निष्क्रियता पर सवाल उठाए. इसके साथ ही सरकारी बैंकों की ढील पर सवाल खड़े रहे हैं. बोथरा ने SBI समेत कई सरकारी बैंकों से कर्ज लिया था, लेकिन अभी तक कार्रवाई सिर्फ PNB ने की और बाकी बैंक चुप्पी साधे हुए हैं.