मंत्री जी की कार को पुलिस ने उठाया, विधानसभा में गलत जगह की थी पार्क- Video

उत्तर प्रदेश विधानसभा परिसर से एक कार को क्रेन से टो कर हटाया गया. यह कार किसी विधायक या स्टाफ का नहीं बल्कि कैबिनेट मंत्री की थी. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि मंत्री जी की कार गलत जगह पार्क थी जिससे गाड़ी आवागमन में बाधा बन रही थी.

विधानसभा से मंत्री की गाड़ी को ट्रैफिक पुलिस ने उठाया

उत्तर प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र के आखिरी दिन एक अनोखा दृश्य सामने आया. जब एक कैबिनेट मंत्री की गाड़ी को ट्रैफिक पुलिस ने उठा लिया. आरोप है कि मंत्री की गाड़ी गलत जगह पार्क थी, जिसके कारण ट्रैफिक पुलिस ने उसे क्रेन से हटा दिया. वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

विधानसभा परिसर में मंत्री की गाड़ी गलत स्थान पर पार्क थी. इसपर ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और गाड़ी को क्रेन के जरिए हटाया गया. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि गाड़ी आवागमन में बाधा बन रही थी. इसलिए मंत्री की गाड़ी रास्ते से उठाकर सही जगह पार्क कर दी गई. वहीं, बताया जा रहा है कि ये गाड़ी कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की है.

क्रेन से फॉर्च्यूनर कार को किया गया टो

विधानसभा परिसर से सामने आई वीडियो में क्रेन से कार को टो कर ले जाते देखा जा रहा है. वीडियो में क्रेन वाइट कलर की फॉर्च्यूनर कार नंबर UP32 E67684 को ले जाती नजर आ रही है. इस घटना ने विधानसभा में एक नए चर्चा को जन्म दिया है. साथ ही विधायक और मंत्रियों से नियमों का पालन करने की ज़रूरत पर जोर दिया है.

कौन हैं कैबिनेट मंत्री संजय निषाद?

संजय निषाद, यूपी सरकार में मत्स्य विभाग में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा वह निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है. वह वर्तमान में यूपी विधान परिषद के सदस्य हैं. उन्होंने 2016 में निषाद पार्टी का गठन किया था. इससे पहले वह गोरखपुर में डॉक्टर थे. वहीं, साल 2019 में उन्होंने अपनी पार्टी का एनडीए के साथ गठबंधन किया था.

27 घंटे से ज्यादा चली मानसून सत्र

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 11 अगस्त से शुरू हुआ था. इस मैराथन सत्र में 27 घंटे से ज्यादा चली. इस दौरान विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश 2047 पर चर्चा की गई जिसमें187 सदस्यों ने हिस्सा लिया. जबकि सीएम योगी का संबोधन कुल ढाई घंटे का रहा. वहीं, मानसून सत्र के बाद विधानसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया.