इसी महीने लांच होगी IT सिटी टाउनशिप! 10 हजार लोगों का पूरा होगा अपने घर का सपना, क्या है LDA तैयारी?
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) अपनी महत्वाकांक्षी IT सिटी टाउनशिप जनवरी 2026 में लांच कर रहा है. सुल्तानपुर रोड पर 2,660 एकड़ में फैली यह परियोजना 10,000 आवासीय प्लॉट प्रदान करेगी, जिससे हजारों परिवारों का अपने घर का सपना पूरा होगा. यह टाउनशिप लखनऊ को एक प्रमुख आईटी हब बनाएगी, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएं और बेहतर कनेक्टिविटी होगी. किसान भी लैंड पूलिंग मॉडल से लाभान्वित होंगे.
उततर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अब टेक्नोलॉजी और मॉडर्न लिविंग का नया हब बनने की राह पर है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) अपनी सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक IT सिटी टाउनशिप को इसी महीने यानी जनवरी 2026 में ही लांच करने की तैयारी में है. सुल्तानपुर रोड और किसान पथ के बीच करीब 2,660 एकड़ क्षेत्र में फैले इस प्रोजेक्ट में लगभग 10,000 आवासीय भूखंड हैं. यह योजना न केवल हजारों परिवारों को अपना घर देने वाली है, बल्कि शहर को आईटी हब बनाने में भी अहम भूमिका निभाएगी.
एलडीए के अधिकारियों के मुताबिक इस प्रोजेक्ट में करीब 10,000 आवासीय प्लॉट हैं, जिनका आकार 72 से 200 वर्ग मीटर तक रखा गया है. इसी प्रकार ग्रुप हाउसिंग और बड़े प्लॉट भी इस प्रोजेक्ट में उपलब्ध होंगे. पूरी तरह विकसित होने पर यह टाउनशिप करीब 1 लाख लोगों को रहने की जगह देगी. इसमें 200 एकड़ में ग्रीन बेल्ट और गोल्फ सिटी के अलावा 15 एकड़ में वाटर बॉडी भी प्रस्तावित है. इस प्रोजेक्ट में लगभग 360-445 एकड़ एरिया में इंडस्ट्रियल जोन, कमर्शियल एरिया, स्कूल, हॉस्पिटल और एम्यूजमेंट पार्क भी बनाए जाने हैं.
आसान होगा आवागमन
इस प्रोजेक्ट में ग्रिड रोड सिस्टम के तहत 10 सेक्टरों में 18 से 60 मीटर चौड़ी सड़कें होंगी. इससे अंदरुनी ट्रैफिक सिस्टम बेहतर होगा. वहीं सुल्तानपुर रोड और किसान पथ से सीधी पहुंच तो होगी ही, लखनऊ एयरपोर्ट और शहर के प्रमुख हिस्सों से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. यह योजना लैंड पूलिंग मॉडल पर आधारित है, जिसमें किसानों को उनकी जमीन के बदले 25% विकसित भूमि मुफ्त मिलेगी. इससे किसान भी उत्साहित हैं और परियोजना विवाद-मुक्त तरीके से आगे बढ़ रही है.
हाल ही में मंजूर हुआ लेआउट
LDA बोर्ड ने हाल ही में इस योजना के लेआउट को मंजूरी दी है. जनवरी 2026 में लांच होने के साथ सबसे पहले जमीन देने वाले किसानों (लैंड डोनर्स) के लिए लॉटरी आयोजित की जाएगी. उनके बाद सामान्य आवेदकों के लिए भूखंडों का आवंटन लॉटरी सिस्टम से होगा. अभी तक LDA ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन की सटीक तारीख नहीं बताई है, लेकिन माना जा रहा है कि योजना लांच होने के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. इच्छुक आवेदक LDA की आधिकारिक वेबसाइट (ldalucknow.in या registration.ldalucknow.in) पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
