जम्मू लैंडस्लाइड के बाद 58 ट्रेनें रद्द, फंसे हजारों यात्री, फ्लाइट किराये में भारी उछाल
जम्मू में हुई भारी बारिश और भूस्खलन के बाद यातायात की व्यवस्थाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. कई राज्यों के लिए चलाई जा रही 58 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जिसके चलते हजारों यात्री यहां फंस गए हैं. इधर फ्लाइट्स के टिकटों की कीमतों में भी भारी उछाल देखने को मिल रहा है.

जम्मू में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते रेलवे ने यहां से चलने वाली 58 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. इनमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली और अन्य राज्यों को जोड़ने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं. इसके बाद जम्मू और कटरा स्टेशनों पर हजारों यात्री फंस गए हैं. रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए जम्मू, कटरा, पठानकोट और दिल्ली स्टेशनों पर हेल्प डेस्क के जरिए मदद करने की पहल शुरू की है. इसी बीच फ्लाइट टिकटों की कीमतों में भी भारी इजाफा देखने को मिल रहा है.
जम्मू स्टेशन के हेल्प डेस्क के 788883911 और दिल्ली स्टेशन के 9717638775 नंबरों के जरिए यात्री सहायता ले सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए रेलवे की वेबसाइट पर विजिट करने के निर्देश दिए गए हैं.
रद्द हुईं ये ट्रेनें
रेलवे प्रशासन के मुताबिक जम्मू से आने-जाने वाली कई प्रमुख ट्रेनें जैसे जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस, और श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 27 और 28 अगस्त तक के लिए रद्द कर दी गई हैं. कुछ ट्रेनों का संचालन शुक्रवार को भी नहीं होगा. इनमें यूपी आने वाली कटरा-ऋषिकेश, जम्मूतवी-वाराणसी, कानपुर सेंट्रल-जम्मूतवी, और टाटानगर-जम्मूतवी जैसी ट्रेनें शामिल हैं.
स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना
इसके अलावा, कई ट्रेनों को जम्मू से पहले अंबाला, लुधियाना, जालंधर कैंट, और सहारनपुर जैसे स्टेशनों पर ही रोक दिया गया है. पिछले हफ्ते लखनऊ से 18 हजार से अधिक यात्री ट्रेनों के जरिए जम्मू पहुंचे थे. अब ट्रेनों के कैंसिलेशन के चलते उनके लिए समस्या खड़ी हो गई है. इन यात्रियों के लिए रेलवे ने जम्मू से दिल्ली तक स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है. इसके बाद दिल्ली से अन्य ट्रेनों के जरिए इन्हें गंतव्यों तक पहुंचाया जाएगा.
बढ़ा फ्लाइट टिकटों का किराया
इधर हवाई यात्रा की बढ़नी डिमांड के चलते फ्लाइट टिकटों की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है. पहले जहां जम्मू से लखनऊ का एअर टिकट 5,000 रुपये में मिल जाता था तो अब वहीं यह 24,000 रुपये तक पहुंच गया है. स्पाइस जेट की फ्लाइट का किराया 13,400 रुपये, इंडिगो की दो स्टॉपेज वाली फ्लाइट का किराया 24,000 रुपये, और एअर इंडिया की कनेक्टिंग फ्लाइट का किराया 9,800 रुपये तक हो गया है. बढ़े हुए किराए के चलते भी यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है.