Lucknow: 8 साल बाद खुलेगा JPNIC, परिसर की खाली जगह पर बनेगी पार्किंग
लखनऊ में 8 साल बाद जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय सेंटर (जेपीएनआईसी) फिर से खुलेगा. 2013 में शुरू हुआ निर्माण 2017 में बंद हो गया था. अब LDA को संचालन सौंपा जा चुका है. JPNIC की खाली जगह पर पार्किंग बनाई जा रही है, इसके लिए साफ-सफाई पूरी हो चुकी. LDA ने कहा कि पार्किंग से यातायात सुगम होगा और JPNIC में कार्यक्रमों के लिए जगह बनेगी. जेपीएनआईसी में अब सम्मेलन, सेमिनार और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. लंबे इंतजार के बाद लखनऊवासियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. जल्द ही उद्घाटन की तारीख घोषित होने की उम्मीद है.
More Videos
UPESSC के अध्यक्ष बनते ही Prashant Kumar ने लाखों युवाओं को दिया बड़ा तोहफा
2027 में जीत के लिए अखिलेश यादव ने बनाया ये प्लान, ‘महामंथन’ कर सांसदों को दिया मंत्र
‘सच्चा हिंदूस्तानी हूं’, Lucknow में ड्राई फ्रूट बेचने वाले कश्मीरी व्यापारियों से बदसलूकी!




