लखनऊ में भीषण हादसा, बाइक के चलते रोडवेज बस पलटी; 5 की मौत, कई घायल
राजधानी लखनऊ के गोला कुआं इलाके में भीषण हादसा हुआ है. एक रोडवेज बस बेकाबू होकर खाई में पलट गई है. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों यात्री घायल हैं. मुख्यमंत्री ने भी हादसे पर संज्ञान लिया है. उन्होंने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. और घायलों के इलाज के दिए निर्देश दिए हैं.
लखनऊ के काकोरी में गुरुवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से ज़्यादा यात्री घायल हैं. बस करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी है. कई लोग बस के नीचे दबे हैं. घटनास्थल पर पुलिस मौजूद है, राहत कार्य जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर संज्ञान लिया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव, एडीसीपी वेस्ट धनंजय सिंह डीसीपी और काकोरी थाने की पुलिस सहित तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
हादसे में बाइक सवार की भी मौत
दुर्घटना ग्रस्त बस कैसरबाग डिपो की बताई जा रही है. बस हरदोई से लखनऊ की ओर जा रही थी. इस दौरान काकोरी के गोलाकुआं के पास टैंकर की टक्कर के बाद बस बेकाबू हो गई. चालक ने संभालने की कोशिश की तो, सामने से एक बाईक आ गई, जिसपर दो लोग सवार थे. इसे देख चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया.
बस पहले इस दौरान बाइक से भी टकराई और सड़क किनारे खड़े लोगों को अपनी चपेट में लेती चली गई. बस बेकाबू होकर फिर सड़क किनारे 20 फीट गहरी खाई पलट गई. जिस दो बाइक को बचाने की चक्कर में यह हादसा हुआ, वह बाइक सवार भी हादसे का शिकार हुए. हादसा इतना भीषण था कि आसपास अफरा-तफरी मच गई, चारों तरफ चीफ-पुकार शुरू हो गई.
मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी
घटना की सूचना मिलते ही काकोरी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. घायल सभी लोगों को इलाज के लिए केजीएमयू अस्पताल भेजा गया है. बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया, कई लोग बस के नीचे भी दबे हैं. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.