लखनऊ के रोडवेज बस हादसे में किसकी हुई मौत और कौन हैं घायल? आ गई पूरी लिस्ट

लखनऊ के काकोरी में एक भीषण बस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए. प्रशासन की ओर से मृतक और घायलों की लिस्ट जारी की गई है. बस हरदोई से लखनऊ जा रही थी, इस दौरान एक टैंकर से टकराकर 25 फीट गहरी खाई में गिर गई. यह घटना देर शाम करीब 7 बजे की है.

काकोरी बस दुर्घटना: 5 की मौत, 19 घायल Image Credit:

लखनऊ के काकोरी में गुरुवार देर शाम एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस भीषण हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, दर्जनों यात्री घायल हैं. ये रोडवेज बस हरदोई से लखनऊ की ओर जा रही थी. इस दौरान गोलाकुआं के पास बस की एक खड़ी टैंकर से टक्कर हो गई. जिसके बाद वह 25 फीट खाई में जा गिरी.

घटनास्थल पर तमाम बड़े अधिकारी के साथ भाड़ी पुलिस बल मौजूद है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर संवेदना जताई है और अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. प्रशासन ने मृतक और घायलों की सूची जारी की है जिसमें 5 लोगों की मौत और 19 के घायल होने की पुष्टि हुई है.

बेता नाला पुल के पास हुआ ये हादसा

पुलिस ने बताया कि आज शाम करीब 7 बजे थाना काकोरी पर बेता नाला पुल टिकैतगंज के पास हरदोई से लखनऊ आ रही कैसरबाग डिपो की बस नंबर- UP78 LN 1340 खाई में पलट गई. सूचना पर तुरंत थाना प्रभारी मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे. जहां दमकल की टीम से बचाव कार्य शुरू किया गया और अधिकारियों को सूचना दी गई.

मौके पर डीएम समेत पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर भी पहुंचे. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों को बाहर निकाल के नजदीक के सीचसी अस्पताल भेजा गया. गंभीर रूप से घायलों को केजीएमयू भेजा गया है. इस हादसे में पांच लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. जबकि जो घायल है उनका इलाज लगातार किया जा रहा है.

भीषण हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत

इस भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या पांच पहुंच गई है. मृतकों में बाबू राम पुत्र दाराचन्द्र निवासी पिपरा थाना सुनगढी जनपद पीलीभीत, नरदेव निवासी मथुरा, संजीव पुत्र लेखन पाल निवासी रायपुर जगवन थाना इसौली जनपद बदायूं, दिलशाद पुत्र मुस्ताक निवासी बुधडिया थाना काकोरी लखनऊ और एक अज्ञात पुरुष शामिल हैं.

हादसे में 19 लोग घायल, इलाज जारी