डॉ. रमीज केवल मोहरा, गैंग में और भी हैं डॉक्टर; दिल्ली धमाके की तर्ज पर KGMU में चल रहा था धर्मांतरण रैकैट
केजीएमयू में एक बड़ा धर्मांतरण रैकेट बेनकाब हुआ है. इस रैकेट में डॉ. रमीज समेत आगरा व बस्ती के कई डॉक्टर शामिल हैं. ये हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाते और धर्मांतरण के लिए ब्लैकमेल करते थे. पुलिस इसकी दिल्ली धमाके से जुड़े डॉक्टर्स गैंग से तुलना कर रही है. मौलानाओं और पाकिस्तान से कनेक्शन की भी जांच हो रही है.
राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान केजीएमयू में धर्मांतरण का मामले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच में पता चला है कि धर्मांतरण का एक बड़ा रैकेट है. इस रैकेट में डॉ. रमीज जैसे कई अन्य डॉक्टर भी शामिल हैं. इनमें कुछ डॉक्टर आगरा में तो कुछ बस्ती जिले में अपने मिशन पर काम कर रहे हैं. इस रैकेट में कुछ मौलानाओं के भी शामिल होने के इनपुट मिले हैं. जांच एजेंसियों के मुताबिक यह रैकेट भी ठीक उसी तरह से काम कर रहा था, जैसे दिल्ली धमाकों में डॉक्टरों का गैंग काम कर रहा था.
इस रैकेट के निशाने पर हिंदू लड़कियां और महिलाएं थीं. इन्हें टारगेट मिला था कि इन्हें प्रेम जाल में फंसाकर इनके अश्लील वीडियो बनाया जाए और फिर उन्हें ब्लैकमेलकर धर्मांतरण के लिए मजबूर किया जाए. केजीएमयू यौन शोषण और धर्मांतरण केस की जांच करते हुए पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है. अब आगरा और बस्ती के मेडिकल कॉलेजों में भी कुछ डॉक्टरों को चिन्हित किया गया है, जो इस मिशन से जुड़े हैं. पुलिस इस मामले में इंटर्न डॉक्टर आदिल के अलावा कई अन्य रेजिडेंट डॉक्टरों की तलाश कर रही है.
मौलाना चला रहा गैंग
जांच एजेंसियों के पास कुछ ऐसे इनपुट मिले हैं, जिसमें पता चला है कि इस गैंग का सूत्रधार कोई मौलाना है. पुलिस के मुताबिक फिलहाल इस धर्मांतरण गिरोह के तार यूपी के तीन मेडिकल कॉलेजों से जुड़े पाए गए हैं. ऐसे में पुलिस ने इन तीनों ही कॉलेजों के कई डॉक्टरों और कर्मचारियों को रडार पर ले लिया है. इस जांच में पता चला है कि डॉ. रमीज ने 8 साल पहले एमबीबीएस किया, लेकिन पिछले ही साल वह इस गैंग से जुड़ा. उसके बाद ही उसने एक हिंदू महिला का धर्मांतरण कर निकाह किया और दूसरी हिन्दू महिला डॉक्टर का धर्मांतरण कर निकाह की फिराक में था.
क्या पाकिस्तान से कनेक्शन?
जांच एजेंसियों के मुताबिक पिछले कुछ वर्षों में आगरा, केजीएमयूऔर बस्ती मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में मौलानाओं का आवागमन बढ़ा है. ये मौलाना ही संगठन से जुड़े डॉक्टरों को दिशा निर्देश देते थे. हालांकि पुलिस को कुछ ऐसे भी इनपुट मिले हैं कि इन मौलानाओं को पाकिस्तान में बैठे हैंडलर से दिशा निर्देश मिल रहे थे. केजीएमयू के ब्राउन हॉल का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टोपी पहने कई मुस्लिम डॉक्टर और बुरका पहने छात्राएं नजर आ रही हैं. यह वीडियो 25 जनवरी 2025 का बताया जा रहा है. केजीएमयू प्रशासन ने इस वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है.
दिल्ली धमाके से क्या कनेक्शन?
हाल ही में दिल्ली में हुए बम धमाके की जांच करते हुए एजेंसियों ने कई डॉक्टरों को गिरफ्तार किया था. इसमें पता चला था कि आतंकी संगठनों ने भारत में अस्थिरता पैदा करने के लिए डॉक्टरों का एक संगठन खड़ा किया है, जो सुनियोजित तरीके से स्लीपर सेल तैयार करने से लेकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. जांच एजेंसियों के मुताबिक इस बार डॉक्टरों का धर्मांतरण गिरोह तैयार किया गया है, जो हिन्दू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर अपने मिशन को अंजाम दे रहे हैं.
