KGMU विवाद में Aparna Yadav की एंट्री से बवाल, फैक्ट फाइंडिंग कमेटी कराएगी STF जांच
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में लव जिहाद मामले में महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव की एंट्री से सियासी बवाल मच गया. वीसी सोनिया नित्यानंद के केबिन में तोड़फोड़ के मामले में अपर्णा यादव पर एफआईआर की मांग को लेकर KGMU के डॉक्टर अड़ गए हैं. इस बीच लव जिहाद मामले की जांच कर रही KGMU की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने STF जांच की मांग की है. फिलहाल आरोपी डॉक्टर रमीजुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.




