‘योगी संत हैं, दुर्जन को भी देते हैं मोक्ष’, कुमार विश्वास ने मंच से ली चुटकी तो CM ने लगाए ठहाके
लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम आयोजित की गई. इसमें कवि कुमार विश्वास ने अपनी कविताओं और व्यंग्य का जादू बिखेरा. कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी भी मौजूद रहे. इस दौरान राजनीतिक चुटकुलों पर खुब ठहाके लगे.
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती की पूर्व संध्या पर लखनऊ में ‘अटल गीत गंगा’ का आयोजन किया गया. इसमें डॉ. कुमार विश्वास ने अपनी कविताओं और व्यंग्य से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. मुख्यमंत्री योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनकी प्रस्तुति का खूब आनंद लिया, राजनीतिक चुटकुलों पर ठहाके लगाए.
अटल फाउंडेशन की ओर से साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में इसका आयोजन हुआ. इस एकल काव्य संध्या में मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास ने ‘भवानी सुन लो राम कहानी’, वीर शहीदों को समर्पित कविताओं और रामायण-महाभारत से प्रेरित रचनाओं से पूरे हॉल को गूंजा दिया. लेकिन असली रंग तब चढ़ा जब कुमार ने अपने अंदाज में राजनीति और नेताओं पर चुटकी ली.
कुमार विश्वास ने बताया- संत दो तरह के होते हैं
कुमार विश्वास ने अपनी मशहूर कविता ‘भवानी सुन लो राम कहानी, रोज नई लगती है लेकिन है ये परम पुरानी, वही कहानी एक जो तुमने दो जन्मों में मानी’ से शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में राजनीति और नेताओं पर चुटकी ली. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ में ऐसी बात कही कि सीएम भी अपने ठहाके नहीं रोक पाएं.
उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में एक संत कुर्सी पर बैठे हैं. संत दो तरह के होते हैं – एक से सज्जन मिलते हैं तो मोक्ष मिलता है, लेकिन हमारे महाराज जी दूसरे प्रकार के हैं, इनसे दुर्जन मिलते हैं तो उन्हें भी मोक्ष प्राप्त हो जाता है!’ यह सुनकर सीएम योगी और राजनाथ सिंह जोर-जोर से हंस पड़े, पूरा हॉल में ठहाकों और तालियों से गूंज उठी.
ब्रजेश पाठक पर भी मजाकिया लहजे में व्यंग्य
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पर भी कुमार ने मजाकिया लहजे में निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘बृजेश पाठक जी द्वारा मेरा फिर से आर्थिक शोषण किया जा रहा है. महाराज जी सम्मान से बुला रहे हैं, चले जाओ वरना सम्मन से बुला सकते हैं!’ इसके अलावा अटल जी की एक सलाह का जिक्र करते हुए बोले, “अटल जी कहते थे – घर पर कूड़ा फेंक दे तो खुद साफ कर दो’
उन्होंने आगे कहा लेकिन ‘मोदी जी की पीढ़ी कहती है – कूड़ा फेंके तो उसे ही साफ कर दो.’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल जी को याद करते हुए कहा कि वे जिंदादिल इंसान थे, जिनकी वजह से प्रधानमंत्री पद का सम्मान बढ़ा. उन्होंने अटल जी की कविता ‘हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा’ का जिक्र कर श्रोताओं को प्रेरित किया.
अटल जी के मूल्य आज भी प्रासंगिक हैं- CM योगी
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुमार विश्वास की प्रस्तुति की खूब सराहना की. इस दोरान उन्होंने अटल जी को याद करते हुए उन्हें भारतीय राजनीति को नई ऊंचाई देने वाला बताया. साथ ही कहा कि उनके मूल्य आज भी प्रासंगिक हैं. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा समेत कई मंत्री और नेता मौजूद रहे.