‘दहेज में पूरा पाकिस्तान चाहिए’, राजनाथ सिंह ने सुनाया अटल जी का गजब किस्सा
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल जयंती पर उनकी हाजिरजवाबी का मजेदार किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि कैसे अटल जी ने एक पाकिस्तानी पत्रकार के प्रस्ताव पर मजाकिया लहजे में 'दहेज में पूरा पाकिस्तान' मांगा था. यह किस्सा अटल जी की तीक्ष्ण बुद्धि और राष्ट्रीय रुख को दर्शाता है.
लखनऊ में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल जी की हाजिरजवाबी का एक रोचक किस्सा सुनाकर सबको मुसकुरा दिया. उन्होंने बताया कि कैसे अटल जी ने एक पाकिस्तानी पत्रकार के शादी प्रस्ताव का जवाब दिया था.
राजनाथ सिंह ने बताया कि अटल जी पाकिस्तान दौरे पर गए थे. उनके भाषण से प्रभावित होकर एक पाकिस्तानी महिला पत्रकार ने कहा, ‘मैं आपसे शादी करने को तैयार हूं, लेकिन इसके बदले जम्मू-कश्मीर दे दें. इस पर अटल जी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, मैडम, मैं शादी के लिए तैयार हूं, लेकिन दहेज में पूरा पाकिस्तान चाहिए.’
राजनाथ सिंह ने PM मोदी और योगी की तारीफ की
रक्षामंत्री ने बताया कि यह किस्सा अटल जी की तीक्ष्ण बुद्धि और हास्य का बेहतरीन उदाहरण है, जिसमें उन्होंने गंभीर राष्ट्रीय मुद्दे पर भी मजाकिया अंदाज में भारत का अडिग रुख जाहिर कर दिया. उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि अटल जी का परिचय कराने की जरूरत नहीं, उनका स्वभाव सभी जानते हैं. राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी और योगी की भी प्रशंसा की.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दुनिया के इकलौते ऐसे नेता हैं, जिन्हें 29 देशों ने अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है. साथ ही, सीएम योगी को राष्ट्र प्रेरणा स्थल बनाने के लिए बधाई दी. इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि आज का अवसर देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि तीनों महापुरुषों की प्रतिमाएं हमें राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा देती हैं.
‘आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का प्रमुख केंद्र बनेगा’
केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि लखनऊ में यह स्थल अब युवाओं और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का प्रमुख केंद्र बनेगा, जहां बीजेपी विचारधारा के तीन स्तंभों का गौरवशाली इतिहास जीवंत हो उठेगा. अटल जी की जयंती पर यह किस्सा सुनकर मौजूद लोग तालियां बजाते रहे, जो उनकी लोकप्रियता और हास्यबोध की याद ताजा कर गया.
