लखनऊ एयरपोर्ट के पास बने 21 रो-हाउस पर चला LDA का बुलडोजर, 8 घंटे में घर जमींदोज
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अमौसी एयरपोर्ट के पीछे 21 रो-हाउस भवनों को ध्वस्त कर दिया है. बिल्डर ने बिना स्वीकृति के यह कॉलोनी विकसित की थी. कोर्ट से बिल्डर को झटका लगने के बाद LDA उपाध्यक्ष के निर्देश पर यह एक्शन हुआ है.
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने सोमवार को अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. अमौसी एयरपोर्ट के पीछे बनी अवैध कालोनी पर बुलडोजर चलाया गया. इस दौरान निजी बिल्डर द्वारा कालोनी में बनाये गये 21 रो-हाउस भवनों को जमींदोज कर दिया गया. एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने की.
प्राधिकरण के सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि बिजनौर थानाक्षेत्र में अमौसी एयरपोर्ट के पीछे बिल्डर राधेश्याम ओझा और अन्य द्वारा लगभग 5,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से कालोनी विकसित किया गया था. इसमें 21 रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया गया था. कोर्ट के आदेश के बाद इन अवैध भवनों पर बुलडोजर चलाया गया है.
बिल्डर ने HC में अपील की, लेकिन राहत नहीं मिली
प्राधिकरण से ले-आउट और मानचित्र स्वीकृत कराये बिना ही अवैध निर्माण कराया गया था. इसके खिलाफ कोर्ट ने वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए थे. इस बीच बिल्डर ने आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दाखिल की, जहां से बिल्डर को किसी भी प्रकार की कोई राहत नहीं मिली. इसके बाद LDA उपाध्यक्ष ने ध्वस्तीकरण के निर्देश दिए.
5 JCB, 1 पुकलैंड की मदद से 8 घंटे में मकान ध्वस्त
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी विराग करवरिया के नेतृत्व में अवर अभियंता विपिन बिहारी राय एवं दिनेश वर्मा समेत टीम ने मौके पर अभियान चलाया. जोनल अधिकारी विराग करवरिया ने बताया कि करीब 8 घंटे तक चली कार्रवाई में 5 जेसीबी और 1 पुकलैंड की मदद से सभी अवैध भवनों को ध्वस्त किया गया.
एयरपोर्ट के पास निर्माणों के लिए विशेष अनुमति जरूरी
लखनऊ एयरपोर्ट के पास बिजनौर क्षेत्र में अवैध रूप से रो-हाउस और निर्माणों हुआ था. एयरपोर्ट के आसपास निर्माणों के लिए विशेष अनुमति की जरूरत होती है. लेकिन नियमों का उल्लंघन कर यह अवैध रूप से कॉलनी विकसित कर ली गई थी. हालांकि, यहां रह रहे लोगों का दावा है कि उनके पास NOC हैं और वे नियमित रूप से हाउस टैक्स दे रहे थे.
