नैमिष नगर योजना: सीतापुर रोड पर जमीन का कब्जा शुरू, LDA किसानों से सीधे कर रहा डील
एलडीए ने सीतापुर रोड पर प्रस्तावित नैमिष नगर योजना के लिए जमीन का कब्जा लेना शुरू कर दिया है. 1084 हेक्टेयर में ₹4785 करोड़ से विकसित यह उपनगर 2 लाख लोगों को आवासीय सुविधा देगा. एलडीए किसानों से सीधे जमीन खरीद रहा है. पलहरी में 20 बीघा जमीन पर कब्जा लिया गया है.
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने सीतापुर रोड पर नैमिष नगर योजना के लिए जमीन पर कब्जा शुरू कर दी है. शनिवार को ग्राम-पलहरी में लगभग 20 बीघा जमीन पर कब्जा प्राप्त किया. एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि नैमिष नगर योजना के लिए बीकेटी तहसील के 18 गांवों की लगभग 1084 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है.
नैमिष नगर योजना में लगभग 2 लाख लोगों को आवासीय सुविधा मिलेगी. यह योजना न सिर्फ आवासीय जरूरतों को पूरा करेगी, बल्कि एक उपनगर के रूप में पूर्ण विकसित होगी. इसमें चौड़ी सड़कें, ग्रीन बेल्ट, पार्क, स्कूल, अस्पताल, कम्यूनिटी सेंटर, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, व्यावसायिक केन्द्र जैसी तमाम सुविधाएं होंगी.
नैमिष नगर योजना में ये 18 गांव हैं शामिल
नैमिष नगर योजना के लिए बीकेटी तहसील के 18 गांवों के जमीन चिह्नित की गई है. इनमें भौली, लक्ष्मीपुर, पूरब गांव, पुरवा, सैरपुर, फरूखाबाद, कोड़री भौली, कमलाबाद, कमलापुर, पलहरी, गोपरामऊ, बारूमऊ, धतिंगरा, सैदापुर, पश्चिम गांव, धोबैला, उमरभारी और दुग्गौर शामिल हैं. योजना को लगभग 4,785 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा.
86 किसानों से 56 बीघा जमीन की रजिस्ट्री पूरी
जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि निर्धारित एसओपी के तहत किसानों की सहमति पर जमीन खरीदी जा रही है. यह पहली बार है कि एलडीए सीधे किसानों को भुगतान करके जमीन का बैनामा करवा रहा है. अब तक 86 किसानों से 56 बीघा जमीन की रजिस्ट्री करवाई जा चुकी है. इसके अलावा लगभग 280 बीघा जमीन के लिए सहमति पत्र प्राप्त हुए हैं.
स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे
संगीता राघव ने बताया कि जिन गांवों में भूमि का बैनामा एलडीए के पक्ष में हो गया है, उस पर कब्जा लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है. शनिवार को ग्राम-पलहरी में जमीन का कब्जा लेने की कार्रवाई की गई. दिन भर चली कार्रवाई में लगभग 20 बीघा जमीन का कब्जा प्राप्त किया गया. इस योजना से औद्योगिक, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
