‘…इससे अच्छा तो भेजते ही नहीं’, Tejas के क्रैश होने पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुबई एयर शो में तेजस के क्रैश होने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इससे अच्छा तो तेजस को भेजना ही नहीं चाहिए था. शुक्रवार को एरियल डिस्प्ले के दौरान तेजस Mk-1 एयरक्राफ्ट का एक्सीडेंट हो गया था. हादसे में एक पायलट शहीद हुए हैं.

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो) Image Credit: PTI

समाजवादी पार्टी के मुखिया और सांसद अखिलेश यादव ने शनिवार को दुबई एयर शो में तेजस फायटर जेट के क्रैश होने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने हादसे पर कहा कि जो हुआ दुखद है, ‘अगर उस पर कुछ बोलो तो ये लोग देशद्रोही कहने लगेंगे.’ दुबई एयर शो में शुक्रवार को एरियल डिस्प्ले के दौरान तेजस Mk-1 एयरक्राफ्ट कैश हो गया था.

अखिलेश यादव अपने पार्टी कार्यकर्ता के यहां विवाह कार्यक्रम में शिरकत करने कन्नौज पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में तेजस फायटर जेट के क्रैश पर बयान दिया. कन्नौज सांसद ने कहा कि तेजस क्रैश होने से भारत की छवि खराब हुई है, उसको सही करने में 20-25 साल लग जाएंगे. इससे अच्छा होता उसे भेजते ही नहीं.

हादसे में पायलट नमांश स्याल हो गए शहीद

दुबई एयरशो में हुई दुर्घटना में तेजस के पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल शहीद हो गए हैं. दुबई के अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यह हादसा हुआ. IAF ने अपने बयान में पायलट के जान के नुकसान पर गहरा दुख जताया. साथ ही भारतीय वायुसेना ने एक्सीडेंट का कारण पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की है.

अखिलेश यादव ने SIR पर किए कई सवाल

अखिलेश यादव ने इस दौरान SIR पर भी बात की. उन्होंने कहा कि यूपी में बिना तैयारी के यह सब हो रहा है. SIR शादियों के ही सीजन में क्यों कर रहे हैं? सपा नेता ने कहा कि इन्होंने जो बिहार में किया वहीं उत्तर प्रदेश में भी करना है चाहते, लेकिन यूपी बिहार से अलग. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी कुछ गड़बड़ नहीं होने देंगी, क्योंकि वहां उनकी सरकार है.

इससे पहले उन्होंने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी सरकार पर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी खुद 2047 तक नहीं रहेगी, बीजेपी न बंगाल जीतेगी न यूपी जीतेगी. सभी नेता कार्यकर्ता वोट जरूर बनवाइए, SIR जरूर दर्ज करवाए. संघर्ष के लिए हम तैयार हैं.