लखनऊ: 1090 चौराहे पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, गोमती नगर विस्तार में बनेंगी ग्रुप हाउसिंग; निवेश का नया अवसर

1090 चौराहे पर कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स, हॉस्पिटल और गोमती नगर विस्तार में ग्रुप हाउसिंग बनेंगी. एलडीए इस बार अपनी व्यावसायिक सम्पत्तियों के ई-ऑक्शन में शहर के सबसे प्राइम लोकेशन के भूखण्ड लगाने जा रहा है. जहां लोगों को बेहतर रोड कनेक्टिविटी के साथ काफी बड़ा ग्रीन एरिया मिलेगा.

LDA ई-ऑक्शन प्लॉट्स

एलडीए लखनऊ में प्राइम लोकेशन पर कॉमर्शियल, ग्रुप हाउसिंग और हॉस्पिटल भूखण्डों का ई-ऑक्शन कर रहा है. 1090 चौराहे, गोमती नगर विस्तार और डालीबाग में स्थित ये भूखण्ड निवेशकों के लिए शानदार अवसर हैं. ये सभी भूखण्ड इस बार के ई-ऑक्शन में लगाये जा रहे हैं. जहां बेहतर कनेक्टिविटी के साथ ही काफी बड़ा ग्रीन एरिया मिलेगा.

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-7 में पुलिस मुख्यालय के पीछे 43.051 एकड़ भूमि पर 11 ग्रुप हाउसिंग और 1 व्यावसायिक भूखण्ड नियोजित किया गया है. हाल ही में एलडीए की बोर्ड बैठक में योजना का ले-आउट पास किया गया है, जिसमें भूमि का 15 प्रतिशत क्षेत्र ग्रीन एरिया के लिए सुरक्षित किया गया है.

80,633 रुपये प्रति वर्गमीटर कीमत की गई तय

एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि ग्रुप हाउसिंग के भूखण्ड 5,295 वर्गमीटर से लेकर 11,934 वर्गमीटर क्षेत्रफल के हैं, जिनकी कीमत 80,633 रुपये प्रति वर्गमीटर आरक्षित की गई है. इसी तरह 7,180 वर्गमीटर क्षेत्रफल के व्यावसायिक भूखण्ड की आरक्षित दर 82,864 रूपये प्रति वर्गमीटर निर्धारित की गयी है.

1090 चौराहे के पास 5 कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनेंगे

इसके अलावा गोमती नगर के विपिन खण्ड (विस्तार) में 1090 चौराहे के पास 5 कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और 1 हॉस्पिटल बनेगा. 51 से लेकर 11,175 वर्गमीटर क्षेत्रफल के कमर्शियल प्लॉट की आरक्षित दर 1,18,855 से लेकर 1,28,230 रुपये प्रति वर्गमीटर है. वहीं, 1615 वर्गमीटर क्षेत्रफल के हॉस्पिटल भूखण्ड की कीमत 97,413 रुपये प्रति वर्गमीटर तय की गई है.

डालीबाग ग्रुप हाउसिंग के 2 प्लॉट भी ई-ऑक्शन में

प्रथमेश कुमार ने बताया कि डालीबाग में बटलर पैलेस रोड पर स्थित ग्रुप हाउसिंग के 2 भूखण्ड भी इस बार के ई-ऑक्शन में लगाये जा रहे हैं. 2,026 वर्गमीटर और 2,097 वर्गमीटर क्षेत्रफल के इन दोनों भूखण्डों की कीमत 88,334 रुपये प्रति वर्गमीटर आरक्षित की गई है. डालीबाग के इन ग्रुप हाउसिंग भूखण्डों की डिमांड काफी हो रही है.

ई-ऑक्शन पोर्टल 15 दिसंबर 2025 से खोला जाएगा

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि ग्रुप हाउसिंग, व्यावसायिक और हॉस्पिटल भू-उपयोग के इन सभी भूखण्डों की लोकेशन काफी प्राइम है. इन भूखण्डों के ई-ऑक्शन के लिए 15 दिसंबर, 2025 से पोर्टल खोला जाएगा. इसमें प्रतिभाग करने के इच्छुक लोग एलडीए की वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण करा सकेंगे.