स्मार्ट सिटी बजट से छोटा इमामबाड़ा के गेटों का संरक्षण, 6 करोड़ रूपये होंगे खर्च

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में छोटा इमामबाड़ा को सुरक्षित करने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से 6 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसकी मदद से यहां के जर्जर गेटों को दुरुस्त कराने पर काम किया जाएगा.

छोटा इमामबाड़ा (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश का लखनऊ विकास प्राधिकरण लगभग 6 करोड़ रूपये की लागत से छोटा इमामबाड़ा के गेटों का संरक्षण कराएगा. इसके अलावा रिफा-ए-आम क्लब में विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्य कराये जाएंगे. लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष डॉ. रोशन जैकब के समक्ष बुधवार को विभिन्न कार्ययोजनाओं का प्रेेजेन्टेशन किया गया.

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि छोटा इमामबाड़ा शहर के प्रमुख पर्यटक स्थलों में शामिल है. मौजूदा में इसके तीनों गेट काफी जर्जर स्थिति में हैं. इसके दृष्टिगत तीनों गेटों के पुनरोद्धार का कार्य स्मार्ट सिटी के बजट से कराया जाएगा, जिसमें लगभग 06 करोड़ रूपये का खर्च आएगा.

बाउंड्रीवॉल बनाकर किया जाएगा सुरक्षित

इसके अलावा लगभग 05 करोड़ रूपये से रिफा-ए-आम क्लब के चारों ओर बाउन्ड्रीवॉल बनवाकर परिसर को सुरक्षित किया जाएगा. क्लब में सिविल, हॉर्टीकल्चर व लाइटिंग आदि के कार्य भी कराये जाएंगे. जिससे शहर वासी यहां मैरिज हॉल, कैफेटेरिया आदि की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.

बैठक में मण्डलायुक्त ने गांधी भवन स्थित म्यूजियम को अपग्रेड करने के सम्बंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये. इसके अलावा प्राधिकरण की नैमिष नगर एवं वरूण विहार योजना के लिए भूमि जुटाने के लिए स्थल पर ही कैम्प लगाकर किसानों से जमीनों की रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिये.