बिना बताए कई दिनों से नहीं आ रहे थे अस्पताल… डिप्टी CM ने लापरवाह डॉक्टरों को किया बर्खास्त
बिना किसी सूचना के लगातार अब्सेंट रहने वाले डॉक्टरों को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के निर्देश पर बर्खास्त कर दिया गया है. इसमें 4 डॉक्टरों सहित एक डाटा इंट्री ऑपरेटर पर भी एक्शन हुआ है. इसके अलावा कई डॉक्टरों पर एक्शन की तैयारी शुरू कर दी गई है.

अनुशासनहीन और बिना बताए लगातार अब्सेंट रहने के मामले में डॉक्टरों पर गाज गिरी है. डिप्टी CM ब्रजेश पाठक के निर्देश पर 4 लापरवाह डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है. इसके अलावा एक डाटा इंट्री ऑपरेटर को भी नौकरी से हटाया गया है. बाकी 6 डॉक्टर्स के खिलाफ भी बर्खास्तगी की कार्यवाही शुरू कर दी गई है.
इन डॉक्टरों पर हुआ एक्शन
जिन चिकित्सकों पर गाज गिरी है, उनमें नीलमथा अबर्न PHC की डॉ. शिल्पी गुप्ता, कल्लन खेड़ा अर्बन आयुष्मान मंदिर की डॉ. कीर्ति राय, चौपटिया के डॉ. मोहसिन रजा, कटरा विजनवेग के डॉ. मुस्तकुल आफरीन कुरैशी और डाटा इंट्री ऑपरेटर सरिता कुमारी पर बर्खास्तगी की कार्रवाई देखने को मिली है.
एनस्थीसिया एक्सपर्ट डॉ. शालिनी गुप्ता, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनल अग्रवाल की अनुशासनहीनता और बिना बताए गैरहाजिर रहने की शिकायत दर्ज हुई थी. इसके बाद जून 2023 में चिकित्सकों को निलंबित करने के साथ- साथ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए थे. जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद डिप्टी सीएम के निर्देश पर दोनों डॉक्टरों को सेवा से बर्खास्त करने के आदेश दिए गए हैं.
महिला स्टाफ से बदसलूकी के आरोप
डॉ. पुनीत मेहरोत्रा, डॉ. आदित्य श्रीवास, बरेली में महिला अस्पताल की डॉ. अर्चना सिंह को बर्खास्त करने की कवायत शुरू कर दी गई है. सिद्वार्थनगर में तैनात डॉ. आजाद को नोटिस देकर बर्खास्त करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, चंदौली के जिला अस्पताल के डॉ. अशोक कुमार पर महिला स्टाफ से अभद्रता व मनमानी करने के आरोपों के चलते उनका तबादला बलिया में कर दिया. इसके साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं. इन डॉक्टरों को लेकर नोटिस भी जारी की गई थी.
डिप्टी CM कर रहे हैं निगरानी
डिप्टी सीएम के इस एक्शन के चलते स्वास्थ्य विभाग के लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच खौफ का माहौल बना हुआ है. पिछले कुछ महीनों से डिप्टी CM कई जिलों के सरकारी अस्पतालों का दौरा कर चुके हैं. इस बीच वे कई मामलों में कुप्रबंधन को लेकर एक्शन ले चुके हैं.