TV9 के कैमरे में कैद हुए गमले चोर… Lucknow में PM Modi के कार्यक्रम के बाद 10 हजार गमले गायब
लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र प्रेरणा स्थल उद्घाटन के बाद शर्मनाक घटना सामने आई. 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कार्यक्रम खत्म होते ही सजावटी गमले और पीएम-सीएम के कटआउट चोरी होने लगे. ग्रीन कॉरिडोर और प्रेरणा स्थल रोड पर लगे हजारों कीमती गमले लोग स्कूटर-कार में लादकर ले गए. ठेकेदार का कहना है कि 25 हजार गमले में से 10 हजार गमले गायब हैं. LDA और नगर निगम ने सजावट की थी. प्रशासन ने CCTV से चोरों को चिह्नित कर बुलाया और चेतावनी दी.
More Videos
UP: ब्राह्मण विधायकों की बैठक से नाराज हुए पंकज चौधरी, दे डाली सख्त चेतावनी!
कफ सिरप कांड को लेकर बिफरे सपा नेताओं का प्रदर्शन, पोस्टर-बैनर के साथ लगाए नारे
कोडिन सिरप पर चर्चा की मांग, स्पीकर की चेयर के आगे विपक्ष ने किया जमकर हंगामा




