… तो इस वजह से समोसा खाते-खाते ट्रक के आगे कूद गई थी यूवती, अब लखनऊ में इलाज के दौरान तोड़ा दम
हरदोई में समोसा खाते-खाते ट्रक के सामने कूदने वाली लड़की को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर लाया गया था. अब उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अब युवती के ट्रक के सामने कूदने की वजह भी सामने आ गई है.
हरदोई में चलते ट्रक के नीचे कूदने कूदने से एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई थी. इलाज के लिए उसे लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. यहां अब उसकी मौत हो गई है. जब युवती कूदी तो ट्रक उसे कुचलते हुए आगे निकल गया था. युवती के ऐसा कदम उठाने के पीछे की वजह का खुलासा भी हो गया है.
प्रेमी से शादी करने के जिद पर पड़ी युवती
जानकारी के मुताबिक युवती का एक युवक से अफेयर था. इसको लेकर उसके घर पर विवाद भी हुआ था. ऐसे में परिजन युवती को जबरदस्ती उसके दीदी-जीजा के घर भेज रहे थे. लेकिन वह प्रेमी से शादी करना चाहती थी. जब सोमवार यानी 24 नवंबर को वह दीदी-जीजा के साथ बाइक पर जगतनगर लोहाना रिश्तेदारी में जा रहे थे तो इसी दौरान समोसा खरीदने के लिए छोटे चौराहे पर उतरे. समोसा खाने के दौरान ही युवती तेजी से सड़क की ओर भागी और ट्रक के नीचे छलांग लगा दी.
लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया था रेफर
घटना के तुरंत बाद युवती को सीएचसी से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कराया था. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवती की उम्र 22 साल थी. जब युवती दीदी-जीजा के साथ समोसा खा रही थी तो उस वक्त सबकुछ सामान्य लग रहा था. इसी बीच अचानक शिवानी तेजी से सड़क की ओर भागी. बहन ने देखा तो वह चौंक गईं. उसने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक शिवानी तेज रफ्तार ट्रक के नीचे पेट के बल लेट गई.
घटना के 48 घंटे के अंदर तोड़ा दम
ट्रक का पहिया युवती के ऊपर से निकल गई. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इस दौरान घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया था. लेकिन युवती को बचाया नहीं जा सका. घटना के 48 घंटे के अंदर उसने दम तोड़ दिया.