इधर पीएम मोदी निकले उधर राष्ट्र प्रेरणा स्थल से 10 हजार गमले हो गए चोरी, अब वीडियो हो रहा वायरल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया. लेकिन अब उनके जाते ही एक वहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, कुछ लोग राष्ट्र प्रेरणा स्थल से गमले चोरी करते दिख रहे हैं.

लखनऊ में फिर गमला चोरी Image Credit:

लखनऊ एक बार फिर ‘गमला चोरी’ को लेकर चर्चा में है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोमती नदी के किनारे बने भव्य राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया. इस राष्ट्रीय स्मारक को हजारों फूलों के गमलों की मदद से खूबसूरती से सजाया गया था, लेकिन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अब कुछ गमलों के गायब होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

G20 समिट के दौरान भी गमला हुआ था चोरी

वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद कुछ लोग गमले उठाकर ले जाते नजर आ रहे हैं. इससे लखनऊ मे आयोजित G20 समिट के दौरान हुई ‘गमला चोरी’ की यादें ताज़ा हो गई. G20 सम्मेलन के समय लखनऊ को सजाने के लिए सड़कों पर गमले लगाए गए थे. उस दौरान भी गमला चोरी होने की घटना सामने आई थी.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद एक कार्यक्रम में उस चोरी का जिक्र किया था किया था. उन्होंने मजाकिया अंदाज में बताया था कि एक मर्सिडीज कार से आए व्यक्ति ने गमले चुराए थे, लेकिन शहर की इज्जत बचाने के लिए पुलिस ने उन्हें सिर्फ CCTV फुटेज दिखाकर छोड़ दिया. CM योगी ने इसे सिविक सेंस की कमी का उदाहरण बताया था. अब राष्ट्र प्रेरणा स्थल के कार्यक्रम के बाद फिर गमला चोरी का वीडियो वायरल हो रहा है.

G20 के बाद फिर गमला चोरी…

फिलहाल, अब तक प्रशासन ने गमला चोरी होने के वीडियो को लेकर किसी तरह का अधिकारिक बयान नहीं दिया है. सूत्रों के मुताबिक, कार्यक्रम में भारी भीड़ थी और सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे, लेकिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद कुछ लोग गमले उठाकर ले गए.

232 करोड़ रुपये में बना है ये प्रेरणा स्थल

बता दें कि 232 करोड़ रुपये से बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल अटल बिहारी बाजपेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय को समर्पित है. यहां इन तीनों की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं लगाई गई है. स्थल के अंदर एक कमल के आकार का म्यूजियम बनाया गया है. यह स्मारक अब राष्ट्रीय धरोहर बन चुका है.

तकरीबन 10 हजार गमले गायब

LDA ठेकेदार निर्भय प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने पच्चीस से तीस हज़ार गमले लगवाए थे. उद्घाटन के बाद अब तक दस हजार से ज्यादा पौधे चोरी हो चुके हैं. लोग गाड़ियों में पौधे भर भर कर ले जा रहे थे. अब भी चोरी जारी है. अब इन पौधों को उठवा कर LDA के नर्सरी में रखवाया जा रहा है. गार्ड्स भी लगाये गए थे, लेकिन लोग माने नहीं और उठा कर ले जाते रहे.