योयो की धुन पर थिरका लखनऊ, सरोजनीनगर में पहली बार हुआ फ्री म्यूज़िक फेस्ट
लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में शनिवार को मशहूर सिंगर यो यो हनी सिंह ने धमाकेदार लाइव कॉन्सर्ट किया. स्मृति उपवन, आशियाना में आयोजित ये कार्यक्रम देर रात तक हाई एनर्जी और म्यूजिक से गूंजता रहा. करीब 35,000 से ज्यादा युवाओं ने इस शानदार इवेंट में शिरकत की और हनी सिंह के गानों पर जमकर थिरके. यह मेगा शो विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की पहल पर ‘युवा उत्सव @ सरोजनीनगर’ के तहत आयोजित किया गया था. बड़े पैमाने और ज़बरदस्त भीड़ के कारण इसे लखनऊ का पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर का युवा कार्यक्रम माना जा रहा है.
लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में शनिवार को मशहूर सिंगर यो यो हनी सिंह ने धमाकेदार लाइव कॉन्सर्ट किया. स्मृति उपवन, आशियाना में आयोजित ये कार्यक्रम देर रात तक हाई एनर्जी और म्यूजिक से गूंजता रहा. करीब 35,000 से ज्यादा युवाओं ने इस शानदार इवेंट में शिरकत की और हनी सिंह के गानों पर जमकर थिरके. यह मेगा शो विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की पहल पर ‘युवा उत्सव @ सरोजनीनगर’ के तहत आयोजित किया गया था. बड़े पैमाने और ज़बरदस्त भीड़ के कारण इसे लखनऊ का पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर का युवा कार्यक्रम माना जा रहा है.
खास बात ये रही कि कॉन्सर्ट पूरी तरह नि:शुल्क था और एंट्री पास के आधार पर दी गई, जिससे बड़ी संख्या में युवा इस आयोजन का हिस्सा बन सके. इस कार्यक्रम में सरोजनीनगर क्षेत्र के 100 से ज्यादा स्कूल-कॉलेज, 100 से अधिक RWA और उतनी ही संख्या में मार्केट व कम्युनिटी एसोसिएशनों के सदस्य शामिल हुए. बड़ी भागीदारी के चलते इसे सरोजनीनगर का अब तक का सबसे व्यापक और भव्य सामुदायिक आयोजन माना जा रहा है.
युवाओं की एनर्जी
इस मौके पर युवाओं से बातचीत करते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि उन्हें सामने 35,000 मुस्कुराते चेहरे और 35,000 धड़कते दिलों की आवाज सुनाई दे रही है. उन्होंने कहा कि वे 35,000 सपनों को एक साथ साकार होते देख रहे हैं. आज की एनर्जी, वाइब और स्पिरिट सब एक जैसी है.
उन्होंने कहा कि लोग अक्सर कहते हैं कि नेता सिर्फ भजन सुनते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. संगीत हमारी आस्था भी है, हमारी संस्कृति भी और हमारी ऊर्जा भी. चाहे बीट रैप हो, ट्रांस हो या भक्ति संगीत, हर तरह का संगीत लोगों को जोड़ता है.
बना नया रिकॉर्ड
डॉ. सिंह के अनुसार 35,000 लोगों का एक साथ जुड़ना अपने आप में एक रिकॉर्ड है. ये लोग लखनऊ को एक ग्लोबल सेंसेशन बना रहे हैं. उनका कहना है कि लखनऊ बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है और एक वैश्विक शहर बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. इसी के साथ उन्होंने लखनऊ को ‘India’s Lifestyle Capital’ बनाए जाने की भी बात कही.
डॉ. सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि योगी ने उत्तर प्रदेश को बहुत कुछ दिया है. पीएम मोदी को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया जैसे मिशन शुरू कर युवाओं के चेहरों पर मुस्कान लाई है.