DM को जिम्मेदारी सौंप लंबी छुट्टी पर गए कमिश्नर आंजनेय कुमार… क्या फिर लौटेंगे?

मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने DM को अपना कार्यभार सौंपकर लंबी छुट्टी पर जाने का फैसला किया. आजम खां के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने वाले और तेज- तर्रार अफसर की छवि रखने वाले आंजनेय कुमार ने ऐसा क्यों किया. आपको बताते हैं.

चर्चित IAS आंजनेय कुमार सिंह Image Credit:

यूपी में तेज- तर्रार अफसर की छवि रखने वाले मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने DM को अपना चार्ज सौंपकर लंबी छुट्टी पर चले गए हैं. वजह है डेप्यूटेशन पीरिएड खत्म होना. इसीलिए उन्होंने अपना कार्यभार मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज सिंह को सौंपा और फिर छुट्टी पर जाने का फैसला किया. सिक्किम कैडर के 2005 बैच के IAS अफसर आंजनेय कुमार सिंह की पोस्टिंग 2015 में यूपी में हुई थी. उनकी ये नियुक्ति डेप्यूटेशन के तहत ही हुई थी.

कितनी बार बढ़ा डेप्यूटेशन पीरिएड

रामपुर में कलेक्टर रहते हुए उन्होंने सपा सरकार में मंत्री रहे आज़म खां के खिलाफ सख़्त कार्रवाइयां की थीं. जिसके बाद वे खासा चर्चा में आ गए थे. इसी के बाद आजम खान सहित सपा के कई नेता उन्हें लेकर आरोप लगाते आए हैं. 2015 से अब तक उनका डेप्युटेशन कई बार बढ़ाया जा चुका है. आखिरी बार 20 अगस्त 2024 को एक साल के लिए उनकी प्रतिनियुक्ति को बढ़ाया गया था, जो कि 14 अगस्त 2025 को खत्म हो गया. इसके बाद उन्होंने मुरादाबाद के कमिश्नर का कार्यभार छोड़ दिया और लांग लीव पर जाने का फैसला लिया.

क्या आंजनेय कुमार फिर लौटेंगे यूपी

लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या योगी सरकार के इस चहेते अफसर की यूपी में पारी हमेशा के लिए खत्म हो गई या फिर आंजनेय फिर से डेप्यूटेशन पर यूपी लौटेगें. क्या वे पर्मानेंट सिक्किम कैडर में नजर आएंगे. ऐसे कई सवाल हैं. फिलहाल इसका पुख्ता जवाब तो किसी के पास नहीं है लेकिन सूत्रों की मानें तो कमिश्नर आंजनेय कुमार योगी सरकार में जिस तरीके से पसंदीदा अफसरों में गिने जाते हैं.

इसे देखते हुए इस बात की संभावना तो काफी कम ही है कि उन्हें पर्मानेंट उनके पुराने कैडर सिक्किम में भेजा जाए. जानकार बताते हैं कि पिछले समय में ऐसा भी कोई मामला सामने नहीं आया है, जब उनके सरकार से संबंध खराब हुए हों. ऐसे में यहीं माना जा रहा है कि उनको एक बार फिर से डेप्यूटेशन मिल सकता है. फिलहाल इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.