‘महराज जी आपको किडनी डोनेट करना चाहता हूं…’ मुस्लिम युवक ने संत प्रेमानंद से किया अनुरोध

एक मुस्लिम युवक आरिफ खान चिश्ती ने संत प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी डोनेट करने की इच्छा जताई है. इसके लिए उसने पत्र लिखकर कहा कि वो संत प्रेमानंद महाराज की बातों से बेहद प्रभावित है. इसीलिए वो ऐसा करना चाहता है.

मुस्लिम युवक ने संत प्रेमानंद को लिखी चिट्ठी Image Credit:

एक मुस्लिम युवक ने संत प्रेमानंद को अपनी किडनी डोनेट करने की इच्छा जताई है. मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी के रहने वाले आरिफ खान चिश्ती ने इसके लिए संत प्रेमानंद को बाकायदा पत्र लिखा. अब उनका यहीं लेटर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग उनकी इसी भावना के लिए उनकी काफी सराहना हो रही है.

मुस्लिम युवक आरिफ ने अपने इस फैसले के पीछे की वजह भी बताई. उसने प्रेमानंद महाराज को जो लेटर भेजा, उसमें साफतौर से लिखा है कि वो महराज जी से काफी प्रभावित है. इसी वजह से वो चाहता है कि संत प्रेमानंद जी लंबे समय तक समाज को मार्गदर्शित करते रहें, दिशा देते रहें.

चिट्ठी में ये लिखा

आरिफ ने पत्र में लिखा कि महाराज जी, मैं आपके आचरण और व्यवहार से बहुत प्रभावित हूं. आपके वीडियोज देखकर मुझे काफी प्रेरणा मिलती है. आप हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक हैं और समाज में प्रेम और शांति का संदेश फैलाते हैं. उसने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए उसे पता चला कि संत की दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं. इसे लेकर वो काफी चिंतित हो गया. फिर उसने अपनी किडनी दान करने का फैसला किया.

संत से किया अनुरोध

आरिफ ने ये भी लिखा कि ऐसे नफरत भरे माहौल में आप जैसे संतों का होना बेहद जरूरी है. मैं अपनी स्वेच्छा से आपको अपनी किडनी दान करना चाहता हूं. कृपया मेरे इस छोटे से उपहार को स्वीकार करें. युवक की इस पहल के चलते उसकी काफी तारीफ हो रही है. संत के प्रति उसकी इस भावना को लेकर लोगों का कहना है कि वो इंसानियत की मिशाल पेश कर रहा है.

जो धर्म की दीवारों को तोड़ता है. संत प्रेमानंद महाराज, जो राधा-कृष्ण के भक्त हैं, लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. उनकी मदद करने के लिए कई भक्त पेशकश कर चुके हैं. फिलहाल आरिफ ने संत से जो निवेदन किया है उसकी बेहद चर्चा हो रही है.