नए साल में करना है आउटिंग, परफेक्ट हैं ये डेस्टिनेशन; जानें लखनऊ में कहां मनाए जश्न

लखनऊ में नया साल 2025: परिवार और दोस्तों संग जश्न मनाने के लिए शहर के टॉप डेस्टिनेशन परफेक्ट हैं. जनेश्वर मिश्र पार्क, जुरासिक पार्क और गोमती रिवरफ्रंट जैसे प्राकृतिक स्थल हैं. वहीं ऐतिहासिक बड़ा इमामबाड़ा व रूमी दरवाजा भी हैं. इसके अलावा हजरतगंज के व्यंजन और लुलु मॉल जैसे शॉपिंग डेस्टिनेशन भी लुभाते हैं.

लखनऊ में नए साल का जश्न

वैसे तो पूरी दुनिया में नए साल के जश्न की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. शहरों में होटल-रेस्टोरेंट सज गए हैं. बुकिंग भी शुरू हो गई है, लेकिन नवाबों की नगरी लखनऊ का तो मिजाज ही अलग है. यहां कुछ ऐसे डेस्टिनेशन हैं, जहां लोग बड़े आराम से और नवाबी मिजाज के साथ नए साल का जश्न मना कर सकते हैं. इनमें से एक जनेश्वर मिश्र पार्क है. समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्रा के नाम पर बने एशिया के बड़े पार्कों में शुमार इस पार्क का निर्माण पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कराया था. यह पार्क गोमती नगर बिस्तार में है. यहां आप फेमिली के साथ आ सकते हैं.

जनेश्वर मिश्र पार्क में ही 5 एकड़ क्षेत्र में फैला जुरासिक पार्क है. ये लखनऊ की ही नहीं, उत्तर प्रदेश का ऐसा पहला पार्क है, जहां डायनासोर के विशालकाय मॉडल बनाए गए हैं. ये डायनासोर मूर्तियों की तरह खड़े नहीं रहते, बल्कि रोबोट की तरह इधर-उधर घूमते नजर आते हैं. यानी आपको उसमें जीवंतता नजर आएगी. आंखें चमकने के साथ ही आवाज भी निकालते हैं. रोबोटिक डायनासोर को जापान और ताइवान से मंगवाया गया है. यहां पर टायरानोसॉरस रेक्स, वेलोसिरैप्टर और ट्राइसेराटॉप्स जैसे डायनासोर के जीवंत रोबोटिक मॉडल भी लगाए गए हैं.

इमामबाड़ा भी है बेहतर विकल्प

लखनऊ की ऐतिहासिक धरोहर, जिसे भूल भुलैया के नाम से जाना जाता है. यहां की वास्तुकला और इतिहास पर्यटकों को आकर्षित करती है. देश-विदेश के पर्यटक यहां घूमने आते हैं. बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ के पुराने इलाके में स्थित है. पर्यटक यहां बाजी की सवारी करते भी नजर आएंगे. इसी प्रकार पुराने लखनऊ में इमामबाड़े के नजदीक लखनऊ का रूमी दरवाजा है. नवाब आसफुद्दौला ने 1973 में इसका निर्माण करवाया था. रूमी दरवाजा लखनऊ की पहचान और शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाता है. अगर आपको ना नक्काशी और खूबसूरती देखनी है तो रूमी दरवाजा जाना आपके लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता है.

गोमती रिवरफ्रंट नहीं देखा तो क्या देखा

लखनऊ में गोमती नदी के किनारे बना गोमती रिवरफ्रंट बेहद ही शानदार जगह है जो युवाओं की पहली पसंदीदा जगहों में से एक है. रिवर फ्रंट युवाओं के साथ-साथ पर्यावरण प्रेमियों को आकर्षित करता है. रिवरफ्रंट पर हजारों की संख्या में लोग जुटते हैं. हरे-भरे पेड़, बैठने का स्थान, सेल्फी प्वाइंट और गोमती नदी के किनारे की सुंदरता लोगों को बहेद आकर्षित करता है. शहर के शोरगुल से कुछ देर की राहत पाने के लिए गोमती नदी के किनारे स्थित यह काफी अच्छी जगह है, जो करीब 8 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है. गोमती रिवर फ्रंट में हर उम्र के लोगों के लिए कुछ न कुछ खास है. गोमती रिवरफ्रंट के निर्माण में 1600 करोड़ से ज्यादा की लागत आई थी. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसका निर्माण कराया था.

चिड़ियाघर का भी कर सकते हैं प्लान

नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान के नाम से प्रसिद्ध लखनऊ का चिड़ियाघर, देश के सबसे पुराने और प्रसिद्ध जू में से एक है. जहां आपको बाघ, भालू ,हाथी, गेंडा, अजगर सांप, जेब्रा घोड़ा, हिरण बारहसिंगा सहित अनेक जानवर और विदेशी पक्षी देखने को मिल सकते हैं. कई हेक्टेयर में फैला लखनऊ का जू पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. इसी प्रकार पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के समय में दलित महापुरुषों के नाम पर बने अनेक पार्क भी बेहतरीन स्थान हो सकते हैं. इनमें लखनऊ का सबसे खूबसूरत पार्क डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार् शामिल है.

ये भी हो सकते हैं पिकनिक स्पॉट

बुद्धा पार्क: किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास डालीगंज स्थित स्पार्क कोअपग्रेड करके इस्माइल पार्क बनाया गया है. जहां स्माइली फेस स्टेच्यू और पुराने फिल्मों के सेल्फी प्वाइंट विशेष आकर्षण का केंद्र है.

उत्तर प्रदेश दर्शन पार्क: अंबेडकर पार्क के ठीक सामने और होटल ताज के बगल में इस पार्क में अयोध्या के राम मंदिर, बनारस के काशी विश्वनाथ, माथुर -वृदांवन के मंदिर, आगरा के ताजमहल, प्रदेश की विधानसभा सहित 18 स्मारकों की झलक आपको दिखाई देगी. यानी अगर इस पार्क में आप घूम आए तो उत्तर प्रदेश के सभी धार्मिक पर्यटन स्थल के एक साथ दर्शन हो जाएंगे.

पिकनिक स्पॉट: पिकनिक स्पॉट लखनऊ के कल्याणपुर क्षेत्र में 5000 एकड़ की विरासत में अद्भुत बना है. यहां पेड़ों की सैकड़ों किस्म के अलावा नेचुरल बर्ड साइट भी है. इसमें सैकड़ों किस्म की दुर्लभ प्रजातियों के पक्षियों की साइटिंग की जाती है. समृद्धि घड़ियाल, कछुआ पुनर्वास केंद्र का आकर्षण भी कुछ कम नहीं है. शहर के कोलाहल से दूर और परिंदों की चहचहाहट के बीच दिन बिताने का नेचर लवर्स के लिए सबसे प्रसन्नदीदा स्थान है.

हज़रतगगंज: हजरतगंज के फेमस फूड भी लोगों को अपनी ओर खींचते हैं. लखनऊ के प्रसिद्ध रेस्टोरेंट के साथ ठेलों पर मिलने वाले लखनऊ के प्रसिद्ध कबाब बिरयानी, चाट और मिठाइयां लोगों में अपनी खास जगह बना चुके हैं. खासकर शुक्ला चाट, शर्मा की चाय, रायल कैफे का बॉस्केट चार्ट का आनंद आप लखनऊ के हजरतगंज में ले सकते हैं. हजरतगंज में आप फ्री वाई-फाई की भी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

नए साल में शॉपिंग का मजा ही कुछ और है

लखनऊ में नए साल पर शॉपिंग का मजा ही कुछ और है. शहर में कई बड़े और आधुनिक शॉपिंग मॉल हैं, जहां आप फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी, होम डेकोर के साथ-साथ न्यू ईयर सेल्स, फूड कोर्ट, मल्टीप्लेक्स और एंटरटेनमेंट का पूरा आनंद ले सकते हैं. इनमें से एक लुलु मॉल बेहद खास है. गोमती नगर एक्सटेंशन में स्थित उत्तर भारत का सबसे बड़ा मॉल. 300+ ब्रांड्स, हाइपरमार्केट, फंटूरा एंटरटेनमेंट जोन और बड़ा फूड कोर्. नए साल में यहां स्पेशल इवेंट्स और डिस्काउंट्स रहते हैं. इसके अलावा फीनिक्स पलासियो, फीनिक्स यूनाइटेड, वन अवध सेंटर, सहारा गंज मॉल, वेव मॉल, सिंगापुर मॉल, गार्डेंस गैलरिया, फन रिपब्लिक मॉल भी शॉपिंग के लिए बेहतर स्थान हो सकते हैं.