कहीं भारी ना पड़ जाए नए साल का जश्न… सोशल मीडिया से खाली घरों की जानकारी जुटा रहे चोर, पुलिस ने किया अलर्ट

नए साल के जश्न में बाहर जाने वाले सावधान! नोएडा-ग्रेटर नोएडा में चोर सोशल मीडिया से खाली घरों की जानकारी जुटा रहे हैं. पुलिस ने लोगों को चेताया है कि छुट्टियों में घर को अकेला न छोड़ें और सोशल मीडिया पर यात्रा की तस्वीरें साझा करने से बचें. पिछले एक साल में ऐसी कई वारदातें हो चुकी हैं, जिनमें लाखों की चोरी हुई है.

सांकेतिक तस्वीर

नए साल के जश्न और छुट्टियों के मौसम में शहर से बाहर जाने वालों के लिए यह जरूरी खबर है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में चोरों के कई ग्रुप सक्रिय हैं. ये चोर सोशल मीडिया के जरिए खाली घरों और फ्लैटों की जानकारी निकाल रहे हैं और वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस ने एक साल में ऐसे बड़ी वारदातों का उल्लेख करते हुए लोगों को अलर्ट किया है. इन सभी वारदातों में लोग घर में ताला लगाकर परिवार के साथ यात्रा पर गए थे. इन लोगों ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया में शेयर किया था.

पुलिस जांच में सामने आया है कि चोर उन घरों को निशाना बना रहे हैं, जिनमें लंबे समय तक ताले लटके रहते हैं. खासकर त्योहारों, लंबी छुट्टियों और नए साल के दौरान लोग परिवार के साथ बाहर चले जाते हैं. इस दौरान खाली पड़े घर चोरों के लिए आसान शिकार बन जाते हैं. नोएडा के सेक्टर-113, सेक्टर-49, सेक्टर-119 और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाईराइज सोसायटियों में ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इन घरों से लाखों रुपये की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ किया गया.

सोशल मीडिया बना चोरों का हथियार

पुलिस का कहना है कि चोरी की कई घटनाओं में सोशल मीडिया बड़ी वजह बनकर सामने आया है. लोग यात्रा पर जाने से पहले या दौरान सोशल मीडिया पर अपना स्टेटस फोटो, वीडियो और लोकेशन साझा कर देते हैं. इससे चोरों को यह अंदाजा लग जाता है कि घर में कोई मौजूद नहीं है. कई मामलों में देखा गया है कि परिवार के सभी सदस्य साथ में फोटो पोस्ट करते हैं, जिससे चोरों को पूरा भरोसा हो जाता है कि घर खाली है. इसके बाद चोर मौके का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.

सामने आए चोरी के 8 बड़े मामले

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, बीते एक साल में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के तीनों जोन में 8 से ज्यादा चोरी की घटनाएं दर्ज हुईं. इनमें से अधिकांश घटनाएं यात्रा या बाहर घूमने गए परिवारों के घरों में हुईं. कुछ मामलों में लाखों रुपये के जेवर और नकदी चोरी हुई. कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया. लेकिन कई नए गिरोह अब भी सक्रिय हैं. पुलिस का कहना है कि थोड़ी सी सतर्कता से बड़ी वारदात को रोका जा सकता है. डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने लोगों से अपील की है कि यदि वे लंबे समय के लिए घर छोड़कर जा रहे हैं तो इसकी सूचना स्थानीय थाना या चौकी को जरूर दें.