‘सलमान खान के साथ स्टेज शेयर मत करना…’, Bigg Boss फिनाले से पहले पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी

भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है. यह धमकी बॉलीबुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम करने को लेकर दी गई है. पवन सिंह को अज्ञात नंबरों से फोन आया जिसमें सलमान खान के साथ स्टेज शेयर नहीं करने की धमकी दी गई. लखनऊ के साथ मुंबई पुलिस को सूचना देने की तैयारी है.

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली Image Credit:

भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह को रविवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है. पवन सिंह को अज्ञात नंबरों से चेतावनी दी गई है. इसमें कहा गया कि अगर उन्होंने बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के साथ किसी भी स्टेज शो में परफॉर्म किया तो उनकी जान को खतरा होगा. लखनऊ पुलिस को मामले की सूचना दी जा रही है.

दरअसल, सलमान खान के पॉपुलर टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का आज (7 दिसंबर) ग्रैंड फिनाले है. पवन सिंह ‘बिग बॉस’ शो में सलमान खान के साथ मंच साझा करने वाले हैं. ऐसे में धमकी भरे कॉल से भोजपुरी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में हलचल पैदा हो गई है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग पिछले डेढ़-दो साल से सलमान खान को भी लगातार धमकियां दे रहा है.

‘मंच साझा मत करना, वरना अंजाम बुरा होगा’

सूत्रों के मुताबिक, पवन सिंह को एक अज्ञात नंबर से फोन आया जिसमें कॉल करने वाले शख्स ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया. साथ ही धमकी भरे लहजे में कहा, ‘सलमान खान के साथ मंच साझा मत करना, वरना अंजाम बुरा होगा.’ जानकारी के मुताबिक, यह कॉल पिछले दो-तीन दिनों में आया था और नंबर विदेशी या प्रॉक्सी नंबर प्रतीत हो रहा था.

हम मामले को हल्के में नहीं ले रहे हैं- पवन टीम

पवन सिंह की टीम ने तुरंत इसकी रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी है. लखनऊ और मुंबई पुलिस को सूचना देने की तैयारी है. पवन सिंह टीम ने कहा, ‘हम इस मामले को हल्के में नहीं ले रहे हैं. पूरी सुरक्षा के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जैसे ही औपचारिक शिकायत दर्ज होगी, साइबर सेल और स्पेशल सेल इस कॉल की जांच शुरू कर देगी.

पहली बार भोजपुरी स्टार को निशाना बनाया

गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग सालों से सलमान खान को रडार पर ले रखा है. सिद्धू मूसेवाला हत्या कांड के बाद से यह गैंग बॉलीवुड में भी अपनी दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा है. अब पहली बार किसी भोजपुरी सुपरस्टार को निशाना बनाया गया है, जिससे खलबली मच गई है. पवन सिंह की ओर से अभी तक मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.