बहुत झूठी है… अपर्णा यादव पर पति प्रतीक का बड़ा आरोप, Instgram पर लिखा- दबदबा बनाने के लिए कर रही
प्रतीक यादव ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी अपर्णा यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्हें 'झूठी' और 'आत्ममुग्ध' बताते हुए लिखा है कि अपर्णा की वजह से उनके परिवार (मां, भाई, पिता) से रिश्ते खराब हुए. उन्होंने कहा कि अपर्णा केवल प्रसिद्धि और दबदबा बनाने के लिए ऐसा कर रही हैं. इस सार्वजनिक आरोप के साथ, प्रतीक ने अपर्णा से तलाक लेने का भी ऐलान किया है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी अपर्णा यादव पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने अपर्णा के लिए सोशल मीडिया पर लिखा है कि वो बहुत झूठी है. उसकी वजह से मां से रिश्ता टूटा, भाई से रिश्ता खत्म हुआ. यहां तक कि पिता से भी उनके रिश्ते खराब हुए. यह सब वह केवल फेमस होने के लिए कर रही. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में प्रतीक यादव ने अपने बच्चों की कसम खाते हुए कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में इतनी झूठी कोई और औरत नहीं देखी.
प्रतीक यादव ने लिखा कि वह एक आत्ममुग्ध इंसान है. उसे नहीं मतलब कि उसके घर परिवार में क्या है, उसे बस अपने दबदबे के लिए और फेमस होने के लिए कर रही है. सोशल मीडिया पर पत्नी अपर्णा यादव की तस्वीर पर अंग्रेजी में लिखा यह पोस्ट थोड़ी ही देर में वायरल हो गया. लोग इस पोस्ट पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. इनमें ज्यादातर लोग प्रतीक यादव के पक्ष में ही लिख रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने अपर्णा यादव की भी तरफदारी की है.
प्रतीक ने किया है तलाक का ऐलान
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के भाई प्रतीक ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपर्णा यादव के साथ रिश्ता खत्म करने का ऐलान किया है. हालांकि उनके इस पोस्ट पर अपर्णा यादव के भाई ने प्रतिक्रिया दी. कहा कि यह पोस्ट प्रतीक ने नहीं किया, बल्कि किसी ने उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर यह पोस्ट किया है. लेकिन अब प्रतीक यादव ने सोमवार की शाम को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह नया पोस्ट कर अपने पुराने पोस्ट की एक तरह से पुष्टि कर दी है.
लगाए गंभीर आरोप
पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी और बीजेपी नेता अपर्णा यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सोमवार को उन्होंने कहा कि अपर्णा यादव की वजह से उनके पारिवारिक संबंध खराब हो गए. वह अपने ही परिवार से दूर हो गए. लेकिन अब बहुत हो गया. इसी के साथ उन्होंने तलाक लेने का ऐलान कर दिया. यह पोस्ट उन्होंने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट एक्स पर किया था. वहीं अब उन्होंने दूसरा पोस्ट इंस्टाग्राम पर किया है.
लिखा क्या, जिससे फैल गई सनसनी
प्रतीक यादव ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा कि उन्होंने इस स्वार्थी महिला से रिश्ता खत्म करने का फैसला किया है. वह जल्द ही तलाक लेने जा रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा कि इसने उनके पारिवारिक संबंधों को खराब किया. वह केवल अपना नाम और दबदबा बनाना चाहती है. प्रतीक ने लिखा कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन उसे कोई परवाह नहीं है. उन्होंने कहा कि अब तक उन्होंने ऐसी बुरी आत्मा कभी नहीं देखी.