लखनऊ: जयराम श्रीवास्तव चुने गए टैक्स लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, निर्विरोध हुआ चुनाव

लखनऊ टैक्स लॉयर्स एसोसिएशन ने अपनी नई कार्यकारिणी का निर्विरोध चुनाव किया. जयराम श्रीवास्तव अध्यक्ष चुने गए हैं. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में जानकी शरण पाण्डेय और विशिष्ट अतिथि अनुज कुदेशिया के साथ सैकड़ों अधिवक्ता शामिल हुए.

जयराम श्रीवास्तव चुने गए टैक्स लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष

लखनऊ टैक्स लॉयर्स एसोसिएशन के सत्र 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ. जयराम श्रीवास्तव को नवनिर्वाचित टैक्स लॉयर्स एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुना गया है. नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह ‘राज्य कर भवन’ के सभागार में आयोजित किया गया. बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य और पूर्व चेयरमैन जानकी शरण पाण्डेय समारोह में मुख्य अतिथि थे.

वहीं, यूपी सरकार में अपर महाधिवक्ता अनुज कुदेशिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई. इसके बाद मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष का पद ओम कुमार को मिला है.

नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नाम

नई कार्यकारिणी में निर्वाचित पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष आशीष कुमार त्रिपाठी , महासचिव अश्वनी कुमार अग्रवाल , संयुक्त सचिव दीपक कुमार श्रीवास्तव, वित्त सचिव मोहम्मद आमिर, पुस्तकालय सचिव नरेश कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य सुरेश चन्द्र गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता और कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रोहित खन्ना और मानस गुप्ता का चयन हुआ है.

शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य उमेश चन्द्र शुक्ला ने किया. इस अवसर पर 50 वर्ष से अधिक समय तक अधिवक्ता व्यवसाय में सक्रिय रहे वरिष्ठ अधिवक्ताओं के.सी. सिन्हा, एम.सी. गुप्ता जी.एन. मेहरोत्रा, एच.बी. सिंह, आर.के. सबरवाल, आर.के.पी. खट्टा और डॉ. वी.बी. श्रीवास्तव को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया.

जानकी शरण पाण्डेय ने दिया ये भरोसा

इन वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने समारोह में अपने अनुभव साझा किए, जो उपस्थित लोगों के लिए प्रेरणादायी रहे. नवनिर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम कुमार ने जीएसटी और वैट से जुड़ी समस्याओं को रेखांकित करते हुए उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया. वहीं, अध्यक्ष जयराम श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया.

उन्होंने अधिवक्ता समाज की विभिन्न समस्याओं का उल्लेख करते हुए उनके समाधान के लिए निरंतर प्रयास का आश्वासन दिया. साथ ही, बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश और बार काउंसिल ऑफ इंडिया से अधिवक्ता अधिनियम में संशोधन के लिए सहयोग की अपील की. वहीं, मुख्य अतिथि जानकी शरण पाण्डेय ने अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव सहायता का भरोसा दिया.