रक्षाबंधन और वीकेंड से पहले नोएडा में भीषण जाम, हर रूट पर गाड़ियों की लंबी कतारें
शुक्रवार दोपहर से नोएडा और आसपास के इलाकों में भीषण जाम लगा हुआ है. कई घंटों से यातायात ठप है, जाम में फंसे लोगों का बुरा हाल है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि यातायात कर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया है. धीरे-धीरे यातायात का सुचारू संचालन कराया जा रहा है.

नोएडा और आसपास के इलाकों में शुक्रवार दोपहर से ही भीषण जाम लगा हुआ है. दिल्ली-मुरादाबाद एक्सप्रेस-वे हो या फिल्म सिटी फ्लाईओवर हर ओर सड़कों पर भारी ट्रैफिक है. कई घंटों से नोएडा का ट्रैफिक थमा हुआ है. हालांकि, यातायात पुलिस कर्मी हर रूट पर मौजूद हैं. नोएडा ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि धीरे-धीरे यातायात का सुचारू संचालन कराया जा रहा है.
नोएडा और दिल्ली में ट्रैफिक ये हाल अचानक से गाड़ियों की आवाजाही बढ़ जाने से पैदा हुई है. कल रक्षाबंधन का त्योहार है और आज से विकेंड भी शुरू हो रहा है. आज दोपहर से ही नोएडा और दिल्ली बॉर्डर पर सैकड़ों गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. ITBP गोलचक्कर, रजनीगंधा चौक और नोएडा सेक्टर 63 से लेकर परी चौक तक ट्रैफिक थम सा गया है.
इन रूटों पर यातायात का ज्यादा दबाव
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर नोएडा सेक्टर 63 के पास यातायात के सुचारू संचालन की जानकारी दी है. वहीं, पर्थला गोलचक्कर, SJM हॉस्पिटल तिराहा, होशियारपुर तिराहा सेक्टर–51, किसान चौक मार्ग, मॉडल टाउन गोलचक्कर और फिल्म सिटी फ्लाईओवर के नीचे यातायात का दबाव है. इन जगहों पर सैकड़ों गाड़ियां ठहर सी गई है.
फिल्म सिटी के पीछे दलित प्रेरणा स्थल के सामने भी रोड पर लंबी कतारें लगी हैं. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल गेट न०–3 के सामने एक DTC की यात्री बस खराब हो गई थी. इस कारण यातायात धीमी गति से चल रहा है. फिलहाल, खराब वाहन को हटा दिया गया है. ट्रैफिक पुलिस मौजूद हैं और यातायात का संचालन किया जा रहा है.
इन जगहों पर यातायात का संचालन जारी
वहीं, देर रात नोएडा टैफिक पुलिस ने एक्स पर बताया कि हाजीपुर अंडरपास चौक, DND टॉल चढ़ने वाले लूप मार्ग, सेक्टर–128 गोलचक्कर, सेक्टर–15 गोलचक्कर, जेवर टॉल प्लाजा, बिसरख राईस चौकी, शौर्या बैंकेट हॉल सेक्टर–73, सेक्टर–52 मेट्रो स्टेशन गेट न०–3 और अंडर पास के पास यातायात का सुचारू संचालन किया जा रहा है.



