मैं वॉशरूम जाती हूं, वो पीछे-पीछे आ जाते हैं… मासूम ने बताई टीचर की घिनौनी करतूत
लखनऊ में एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक पर सातवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. छात्रा ने रोकर घटना की जानकारी अपने पिता को दी. जिसके बाद पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया है और जांच जारी है.

लखनऊ में एक प्राइवेट स्कूल के टीचर का अपने छात्रा के साथ घिनौनी करतूत का मामला सामने आया है. आरोपी टीचर सातवीं की छात्रा से 15 दिनों से छेड़छाड़ कर रहा था. छात्रा ने तंग आकर पिता को पूरी घटना बताई. जिसके बाद पिता ने ठाकुरगंज थाने में टीचर के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी टीचर को हिरासत में लिया गया है.
फाजिल नगर सआदतगंज निवासी पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी 13 साल की बेटी बालागंज स्थित निजी स्कूल में सातवीं की छात्रा है. पिता ने बताया कि गुरुवार को वह बेटी को लेने स्कूल गए तो काफी देर वो बाहर नहीं आई. स्कूल प्रबंधन से बेटी के बारे में पूछा तो कोई जानकारी नहीं दी. पिता बेटी को खोजने अंदर की तरफ बढ़े तो सामने से रोते हुए बेटी उनके पास आई.
बेटी को गलत तरीके से छूता था
सातवीं की छात्रा ने रोते हुए अपने पिता को टीचर की गंदी हरकत के बारे में बताया. उसने बताय़ा कि स्कूल का मैथ्स टीचर मोहित मिश्रा उसके साथ 15 दिनों से छेड़छाड़ कर रहा है. जब वो वॉशरूम जाती है, तो पीछे-पीछे जाता है. टीचर, मासूम छात्रा को गलत तरीके से छूता था. मासूम को बैड टच का पता चलने पर यह खुलासा हुआ है.
प्रशासन से मोहित को स्कूल में छिपा दिया
इतना ही नहीं, पिता का आरोप है कि बेटी की शिकायत पर जब उन्होंने प्रिंसिपल और स्कूल मैनेजमेंट से बातचीत की तो टीचर मोहित को स्कूल में ही छिपा दिया गया. साथ ही स्कूल की एक टीचर ने उनकी बेटी को डराया धमकाया. और उसपर शिकायत नहीं करने का दबाव भी बनाया.
पुलिस को मिली शिकायत के आधार पर आरोपी टीचर को हिरासत में लिया गया है. मामले में इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ओमवीर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके आरोपी टीचर को कस्टडी में लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. स्कूल मैनेजमेंट और बाकी शिक्षकों से भी पुछताछ की जाएगी. इस घटना ने शिक्षक और छात्र जैसे पवित्र रिश्ता को शर्मसार किया है.



