कुख्यात अपराधियों को ठिकाने लगाने वाला कौन है ये IPS अफसर… जिसे तीसरी बार मिलेगा राष्ट्रपति अवार्ड

यूपी के एक IPS अफसर को तीसरी बार राष्ट्रपति अवार्ड अवार्ड के नॉमिनेट किया गया है. इस अफसर ने प्रदेश के कई कुख्यात अपराधियों को ठिकाने लगाने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाई. आखिर कौन है ये अधिकारी और इनसे जुड़े क्या हैं किस्से. आपको विस्तार से बताते है.

IPS अजय कुमार साहनी

यूपी का एक IPS अधिकारी अधिकारी इन दिनों खासा चर्चा में बना हुआ है. वजह है तीसरी बार मिलने वाला राष्ट्रपति अवार्ड. IPS अजय कुमार साहनी यूपी के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पे जाने जाते हैं. कहा जाता है कि उन्होंने 50 से भी अधिक एंकाउंटर करके कुख्यात अपराधियों को ठिकाने लगा चुके हैं. प्रदेश में अपराध को नियंत्रित करने के उनके इसी कदम के चलते उन्हें तीसरी बार प्रेसीडेंट मेडल से नवाजा जा रहा है. इसकी आधिकारिक घोषणा भी की जा चुकी है.

अपराधी थर- थर कांपते हैं

2009 बैच के IPS अफसर अजय कुमार साहनी मौजूदा समय में बरेली में पोस्टेड हैं. इससे पहले भी वो प्रदेश के अलग- अलग जिलों में पुलिस विभाग के बड़े पदों पर रह चुके हैं. इस दौरान इन्होंने राज्य में अपराध के खिलाफ विशेष मुहिम के तहत कई अपराधियों को ढ़ेर कर चुके हैं. इसी के चलते उन्हें 26 जनवरी 2020 को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया था.

कई ऑपरेशन्स को किया लीड

जब वे मेरठ में बतौर SSP हुआ करते थे. इस समय पुलिस को पता चला कि दो हथियारबंद बदमाश इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसके बाद उन्होंने घेराबंदी के लिए टीमें बनाई और उस टीम को खुद लीड किया. इसी बीच बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें 2 पुलिसवाले घायल हुए. एक गोली साहनी को भी छूकर निकल गई लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों का पीछा किया और फिरस एनकाउंटर में कुख्यात नायडू गैंग का सरगाना शिव शक्ति नायडू को मौके पर ढ़ेर कर दिया. इस अपराधी पर एक लाख रुपये का इनाम भी था. सरकार ने उनकी इस बहादुरी की खूब सराहना की.

शीर्ष 50 IPS अफसरों की सूची में भी शामिल

इसके अलावा साहनी ने पूर्वांचल के D-9 गैंग को खत्म करने में अहम भूमिका अदा की. इस गैंग का इलाके में बहुत खौफ था. साल 2016 में सिद्धार्थनगर में पोस्टिंग के दौरान उन्होंने बावरिया गैंग के भी कई सदस्यों को गिरफ्तार किया. एक प्रतिष्ठित मैगजीन ने एक सर्वे में उन्हें देश के शीर्ष 50 IPS अफसरों की सूची में भी शामिल किया.