हर दिन 2 करोड़ का टोल फिर भी गड्ढे… आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की हालत पर अखिलेश का सवाल

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने X हैंडल के जरिए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे का एक वीडियो जारी किया है. इसे लेकर सपा मुखिया ने बीजेपी सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी भी दी है. आखिर अखिलेश किस बात को लेकर इतना खफा हैं. आपको पूरी बात बताते हैं.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की हालत पर अखिलेश का सवाल

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने X हैंडल पर एक वीडियो जारी करते हुए लिखा कि भाजपा राज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पूरी तरह से उपेक्षित किया जा रहा है. जो एक्सप्रेसवे सबसे कम समय में सबसे अच्छे एक्सप्रेसवे के रूप में बनने पर पूरे देश के लिए डिज़ाइन, टेक्नोलॉजी और क्वॉलिटी के लिए उदाहरण बना, उसकी केवल देखभाल तक ये भाजपाई कर नहीं पा रहे हैं.

अखिलेश के तीखे सवाल

उन्होंने टोल टैक्स का हवाला देते हुए सरकार से कुछ तीखे सवाल किए. सपा मुखिया ने लिखा कि इस एक्सप्रेसवे पर हर दिन जो 2 करोड़ रूपये का टोल वसूला जा रहा है वो किस गड्ढे को भर रहा है? यानी उनका कहना है कि इतने भारी- भरकम टोल टैक्स की वसूली के बाद ऐसी कौन सी मजबूरी है कि सरकार इस अहम एक्सप्रेसवे की हालत पर ध्यान नहीं दे रही.

सरकार को अल्टीमेटम

इसके साथ ही उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम भी दे डाला. उन्होंने लिया कि यदि तुरंत सुनवाई नहीं हुई और रिपेयरिंग का काम शुरू नहीं हुआ तो हर गड्ढे में एक सामाजिक कार्यकर्ता को खड़ा करके, सोती हुई भाजपा सरकार का ध्यानाकर्षण किया जाएगा. हांलाकि ये पहला मौका नहीं है, जब अखिलेश यादव सरकार की खराब व्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े रहे हों.

क्या ध्यान देगी सरकार

पिछले दिनों भी सपा मुखिया ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी प्रचार तो ग्लोबल लेवल का करती है लेकिन इंतेजाम लोकल लेवल के भी देखने को नहीं मिलते. बहरहाल अब देखना ये होगा कि अखिलेश ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की हालत को लेकर जो सवाल खड़े किए हैं, उसके बाद क्या सरकार इन खामियों पर ध्यान देगी या सबकुछ पहले जैसा ही चलता रहेगा.