पेट में था दर्द, इलाज के बाद किडनी ही गायब… हॉस्पिटल का कारनामा
यूपी के कुशीनगर में एक शख्स को पेट में दर्द था. इलाज के लिए वो यहीं के लाइफ केयर हॉस्पिटल पहुंचा, जहां उसका ऐसा इलाज हुआ कि मरीज को अपनी किडनी से हाथ धोना पड़ गया. आखिर किसकी चूक से हुआ इतना बड़ा हादसा. आपको बताते हैं.

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने सबके रोंगटे खड़े कर दिए हैं. मामला यहीं के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा बाजार का है. यहां एक मरीज को पेट में दर्द की शिकायत थी. इसी समस्या के चलते वो नजदीकी लाइफ केयर हॉस्पिटल इलाज के लिए पहुंचा था. लेकिन यहां कुछ ऐसा हो गया कि बेचारे को अपनी किडनी से ही हाथ धोना पड़ गया.
परिवारवालों ने बताई पूरी कहानी
यहीं के रहने वाले 35 साल के अलाउद्दीन ने आरोप लगाया है कि कुछ महीने पहले उनके पेट में दर्द हुआ. जब उन्होंने इसकी जांच करवाई तो पता चला कि उनकी किडनी में पथरी है. जिसके बाद वो लाइफ केयर अस्पताल में पहुंचे और अस्पताल संचालक इमामुद्दीन और तार मोहम्मद को अपनी दिक्कत बताई. संचालक ने समस्या सुनने के बाद कहा गया कि इसके लिए तुरंत ऑपरेशन करना जरूरी है. और फिर बिना देरी किए उन्होंने बगैर किसी सर्जन के खुद ही मरीज का ऑपरेशन कर डाला.
किडनी ही हो गई गायब
मरीज को लगा कि उसकी पथरी का ऑपरेशन हो गया हैं और अब पेट के दर्द की समस्या दूर हो जाएगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं ऑपरेशन के बाद अलाउद्दीन की हालत पहले से और खराब होने लगी. इसके बाद उसने अस्पताल से फिर संपर्क किया तो फिर अस्पताल वालों ने उसे ने दूसरे हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया. जब दूसरे अस्पताल में मरीज का अल्ट्रासाउंड कराने के बाद जो रिपोर्ट सामने आई, उसके बाद परिजनों के होश उड़ गए. रिपोर्ट में पता चला कि पेशेंट की लेफ्ट किडनी है ही नहीं.
पुलिस ने ये बताया
इसके बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने अस्पताल संचालक इमामुद्दीन और तार मोहम्मद के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपों की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इन्वेस्टिगेशन में जो बातें सामने आएंगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.



