UP लेखपाल भर्ती: 3 साल बाद आई इतनी बड़ी वेकेंसी, पहले 2022 में हुए थे 8028 पदों के लिए एग्जाम

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 7994 लेखपाल पदों के लिए नई भर्ती निकाली है. इस भर्ती में शामिल होने के लिए PET क्वालीफाई होना अनिवार्य है. पिछली बार की ही तरह इस बार भी चयन प्रक्रिया से इंटरव्यू हटा दिया गया है. परीक्षा पैटर्न में सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान तथा ग्राम्य समाज एवं विकास शामिल हैं. इच्छुक उम्मीदवार 28 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

उत्तर प्रदेश में लेखपाल बनने का सपना संजो रहे हजारों युवाओं की मुराद पूरी होने वाली है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रदेश में खाली पड़े 7994 पदों के लिए भर्ती निकाल दी है. इसके लिए पेट क्वालिफाई कर चुके अभ्यर्थियों को पात्र माना गया है. इससे पहले आयोग ने साल 2022 में इससे भी बड़ी भर्ती निकाली थी. उस समय कुल 8028 पदों पर भर्ती हुई थी. इसके लिए आयोग ने जनवरी 2022 में आवेदन लेकर मुख्य परीक्षा 31 जुलाई 2022 को कराई थी.

अब तीन साल बाद एक बार फिर आयोग ने खाली पड़े 7994 पदों के लिए नई भर्ती निकाली है. इसके लिए आयोग ने 28 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किया है. इसके लिए नोटिफिकेशन मंगलवार को जारी किया गया है. पिछली बार की ही तरह इस बार भी आयोग ने PET 2025 क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों को इस परीक्षा का पात्र माना है. पिछली बार भी आयोग ने UPSSSC PET 2021 स्कोर के आधार पर मेन्स परीक्षा के लिए अभ्यथियों की शॉर्टलिस्टिंग की थी.

बदल गया ये नियम

साल 2022 में हुई लेखपाल भर्ती के समय ही आयोग ने चयन प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए थे. इसमें खासतौर पर भर्ती प्रक्रिया से इंटरव्‍यू को हटा दिया गया था. लिखित परीक्षा भी ऑनलाइन मोड में आयोजित हुई थी. परीक्षा 100 अंकों की थी और इसमें कुल 100 प्रश्न भी पूछे गए थे. ये प्रश्न चार खंडों से थे, जिसमें सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान और ग्राम्य समाज एवं विकास से संबंधित 25-25 सवाल शामिल थे. इस परीक्षा के लिए कुल समयावधि 2 घंटा दिया गया था. इस बार भी उसी पैटर्न पर परीक्षा कराने की तैयारी है.

ये है योग्यता

उत्तर प्रदेश में लेखपाल भर्ती में शामिल होने के लिए UPSSSC PET परीक्षा पास करना अनिवार्य है. इसी परीक्षा के स्कोर कार्ड के आधार पर मुख्य परीक्षा (Main Exam) की मेरिट बनती है. PET में अच्छे नंबर (सामान्यतः 65+ परसेंटाइल) लाने वाले अभयर्थियों को ही मुख्य परीक्षा में बैठने का अवसर मिलता है. एक्सपर्ट के मुताबिक इस भर्ती के लिए PET में जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 65 या उससे अधिक परसेंटाइल सुरक्षित माना जा सकता है.