UP में महंगी शराब! नई आबकारी नीति में होने जा रहा प्रावधान, कितनी ढीली होगी जेब?

उत्तर प्रदेश में शराब के शौकीनों को बड़ा झटका लगने वाला है. 1 अप्रैल से नई आबकारी नीति के तहत शराब की कीमतें बढ़ने वाली हैं, जिसमें हर बोतल पर ₹100 या उससे अधिक की वृद्धि हो सकती है. आबकारी विभाग ने प्रस्ताव सरकार को भेजा है. नई आबकारी नीति में ठेके देर रात तक खुले रहने की भी संभावना है.

यूपी में महंगी होगी शराब

उत्तर प्रदेश के शौकीनों के लिए एक बुरी खबर है. यहां शराब एक बार फिर महंगी होने जा रही है. माना जा रहा है कि हर बोतल पर 100 रुपये या इससे भी अधिक महंगाई की मार पड़ेगी. शराब पर यह महंगाई एक अप्रैल से लागू हो सकती है. फिलहाल आबकारी विभाग ने इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेज दिया है. सरकार की मंजूरी के बाद इसे एक अप्रैल से लागू होने वाली नई आबकारी नीति में शामिल किया जा सकता है.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक नई आबकारी नीति को लेकर विभाग से लेकर सरकार तक में सहमति बन चुकी है. इसी सहमति के आधार पर प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. उम्मीद है कि जनवरी के मध्य तक इस प्रस्ताव पर सरकार की मुहर भी लग जाएगी. इसके बाद शराब की कीमतों में बढोत्तरी का रास्ता साफ हो जाएगा. फिलहाल इस प्रस्ताव में अंग्रेजी शराब की कीमतों में हर बोतल पर 100 रुपये बढ़ाने की बात कही गई है. लेकिन उम्मीद है कि महंगाई की मार देशी शराब पर भी पड़नी तय है.

नहीं होंगे ठेकों के टेंडर

सरकार को भेजे गए प्रस्ताव में इस बार भी ठेकों के टेंडर नहीं करने की बात कही गई है. माना जा रहा है कि इस साल भी विभाग शराब की दुकानों का नवीनीकरण ही करेगा. नई आबकारी नीति के लिए भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक ठेकों के नवीनीकरण में लाइसेंस शुल्क की बढोत्तरी होगी. यदि ऐसा होता है तो अंग्रेजी शराब के क्वार्टर की कीमत 15 से 20 रुपये बढ़ जाएगी. इसी प्रकार हॉफ की कीमतों में भी 50 रुपये तक इजाफा हो सकता है. इसी प्रकार बोतल की कीमत 100 रुपये तक बढ़ने की संभावना है.

देर रात तक बिकेगी शराब

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आबकारी विभाग ने अगले वित्तीय वर्ष में देर रात शराब की दुकानों को खोलने और शराब बेचने की तैयारी कर ली है. सरकार को नई आबकारी नीति में शामिल करने के लिए संबंधित प्रस्ताव भेजा गया है. अगर कोई अड़चन नहीं आई तो इस प्रस्ताव पर भी सरकार की मुहर लग सकती है. ऐसा होने पर उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरों तक में ठेके रात के 11 बजे तक खुले रहेंगे. इससे बिक्री में बढोत्तरी होने की संभावना है.