क्यों टल सकता है UP Panchayat Election 2026? ये है सबसे बड़ा कारण
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 टलने के संकेत मिल रहे हैं. अप्रैल-मई में होने वाले चुनाव OBC आरक्षण के पेंच में फंस सकते हैं. इसका मुख्य कारण समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन नहीं होना है. पंचायतीराज विभाग ने 6 सदस्यीय आयोग का प्रस्ताव शासन को भेजा, लेकिन मंजूरी लंबित है. आयोग के बिना OBC सीटों का आरक्षण तय नहीं हो पाएगा. हालांकि पंचायती मंत्री ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि चुनाव समय पर होंगे. लेकिन सूत्रों के मुताबिक देरी तय है.
More Videos
अब आधार सेवाओं के लिए शहर जाने की झंझट खत्म, 1000 ग्राम पंचायतों में खुलेंगे सेवा केंद्र
कौन है महाठग Rajesh Bothra, जिसने किया था 4 हजार करोड़ का घोटाला?
सपा की बागी विधायक पूजा पाल बनेंगी मंत्री, क्यों हो रही उनके नाम की चर्चा?




