‘साथ जिएंगे साथ मरेंगे…’, फिर GF संग वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदा, सुसाइड नोट में पत्नी को बताया पहला प्यार

लखनऊ में वंदे भारत ट्रेन के सामने लेटकर एक युवक-युवती ने आत्महत्या कर ली. दोनों प्रेम प्रसंग में थे. उनके पास से सुसाइड नोट मिले हैं. इनमें युवक ने अपनी पत्नी को ही पहला प्यार बताया है. इस दुखद घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक और युवती हाथों में हाथ डालकर वंदे भारत ट्रेन के सामने रेलवे ट्रैक पर लेट गए. इससे मौके पर ही इनकी मौत हो गई. इन दोनों की पहचान सूर्यकांत (40) निवासी नीलमथा और दीपाली (25) निवासी सुशांत गोल्फ सिटी अर्जुनगंज के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों के पास से एक-एक सुसाइड नोट बरामद किया है.

सूर्यकांत ने अपना सुसाइड नोट पत्नी के नाम लिखा है. इसमें लिखा है कि ‘तुम्ही मेरा पहला प्यार हो’. वहीं दीपाली ने सुसाइड नोट अपने माता-पिता के नाम लिखा है. इसमें लिखा है कि ‘मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना, मेरा कान्हा अब मिल गया है’. पुलिस के मुताबिक दोनों के परिजनों ने तीन पहले इनकी गुमशुगी दर्ज कराई थी. पुलिस ने बताया कि सूर्यकांत अपनी पत्नी सविताकांत और बेटे कृष्णकांत के साथ नीलमथा में रहता था और एक निजी कंपनी में फील्ड वर्कर था. वहीं उसी दफ्तर में दीपाली कैशियर के पद पर काम करती थी.

छह महीने से था प्यार

पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि दोनों करीब 6 महीने से प्यार में थे. दीपाली की अभी शादी नहीं हुई थी. वह सूर्यकांत से शादी करना चाहती थी. जबकि शादीशुदा सूर्यकांत प्यार तो करता था, लेकिन पत्नी को छोड़ने की स्थिति में नहीं था. दीपाली के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह 8 जनवरी को ऑफिस जाने के बहाने घर से निकली और वापस नहीं लौटी. हालांकि सुसाइड से ठीक पहले उसने अपने भाई को फोन किया था. इसमें अपने प्रेम प्रसंग का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों कहीं भी रह लेंगे.

रेलवे ट्रैक पर मिला शव

दोनों के शव शनिवार की दोपहर 1:45 बजे तालकटोरा जलालपुर फाटक के सामने रेलवे ट्रैक पर मिले. एसीपी चौक राजकुमार सिंह के मुताबिक दोनों की पहचान उनके पास से मिले आधार कार्ड से हुई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों काफी देर से ट्रैक पर टहल रहे थे. इतने में वंदे भारत का लाइन क्लीयर हुआ और जैसे ही ट्रेन सामने आई, दोनों ट्रैक पर लेट गए. इस दौरान लोग इन्हें बचाने के लिए दौड़े भी, लेकिन इतने में काफी देर हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.