हमें दीयों और मोमबत्तियों पर पैसा क्यों खर्च करना? दीपोत्सव पर अखिलेश यादव के बयान से हंगामा
उत्तर प्रदेश में जोर-शोर से दीपोत्सव की तैयारियां चल रही है. इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने दीयों और मोमबत्तियों के खर्च पर सवाल उठाया और कहा हमें इसपर पैसा क्यों खर्च करना है?' वहीं, बीजेपी ने सपा नेता के बायन पर पलटवार किया है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने अयोध्या दीपोत्सव पर बड़ा बयान दे दिया. सपा प्रमुख ने कहा कि दीयों और मोमबत्तियों पर पैसा क्यों खर्च करना है? इसपर बीजेपी ने सपा पर अयोध्या को सालों तक अंधेरे में रखने का आरोप लगाया.
दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव से सवाल किया गया कि, इस बार दीपोत्सव में दीये की जगह मोमबत्ती जलाई जाएगी. इसपर सपा नेता ने कहा कि इस सरकार से क्या उम्मीद कर सकते हैं? मैं कोई सुझाव नहीं देना चाहता. लेकिन मैं भगवान राम के नाम पर एक सुझाव दूंगा.’
क्रिसमस से हमें सीखना चाहिए- अखिलेश यादव
कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने सुझाव देते कहा, ‘पूरी दुनिया में, क्रिसमस के दौरान सभी शहर रोशनी से जगमगा जाते हैं. और यह महीनों तक चलता है. हमें उनसे सीखना चाहिए. हमें दीयों और मोमबत्तियों पर पैसा क्यों खर्च करना है और इसके बारे में इतना सोचना क्यों है? हमारी सरकार में और भी खूबसूरत रोशनी होगी.’
शहजाद पूनावाला ने सपा पर किया पलटवार
अखिलेश यादव के इस बयान का विरोध किया जा रहा है. बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सपा पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन का विरोध करने, अयोध्या को सालों तक अंधेरे में रखने और यहां तक कि राम भक्तों पर गोलियां चलवाने पर गर्व महसूस करने वाली पार्टी अब दीपोत्सव के लिए शहर की सजावट का विरोध कर रही है.
उन्होंने पलटवार करते हुए इसे अयोध्या के विकास का विरोध बताया. साथ ही कहा कि जब समाजवादी पार्टी ने सैफई में जश्न मनाया, जिससे आम लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ, तो उन्हें गर्व महसूस हुआ. लेकिन अयोध्या में जहां दीपोत्सव पर हजारों छोटे-मोटे दुकानदार रोजी-रोटी कमा रहे हैं. ऐसे में कुछ लोग असंतोष जाहिर कर रहे हैं.