गांव में कुल 16 हजार वोटर, एक ही घर में मिले 4271; पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची में धांधली का खुलासा

महोबा जिले के जैतपुर गांव में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा किए गए सर्वे में एक ही मकान में 4271 मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन पाया गया है. यह स्थिति उस समय है, जब इस गांव में कुल वोटर ही 16000 के आसपास हैं. फर्जी वोटों की पहचान के बाद, निर्वाचन आयोग ने इन वोटों को रद्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पंचायत चुनाव (सांकेतिक तस्वीर) Image Credit:

उत्तर प्रदेश में चाहें पंचायत का चुनाव हो या सांसद-विधायक का, धांधली की खबरें खूब देखने और सुनने को मिलती हैं. लेकिन महोबा जिले में एक ऐसी धांधली सामने आई है, जिसे देखने के बाद चुनाव आयोग के अधिकारियों के भी होश उड़ गए हैं. दरअसल यहां तीन कमरों के एक मकान में 4271 मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन पाया गया है. यह स्थिति उस समय है जब गांव में कुल वोट ही 16 हजार के आसपास है. यह खुलासा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) से कराए जा रहे सर्वे में हुआ है.

मामला महोबा में जैतपुर गांव का है. एआई ने इस गांव में एक ऐसे वोटर समूह को चिन्हित किया है, जिसमें कुल 4271 वोटर हैं. इन सभी वोटर्स का पता एक तीन कमरों का मकान बताया गया है. बीएलओ को मौके पर भेजकर इस जानकारी का आयोग के अधिकारियों ने भौतिक सत्यापन कराया. जब मकान मालिक को इसकी जानकारी दी गई तो वह खुद हैरान रह गए. बताया कि उन्हें खुद नहीं पता कि इतने सारे वोट उनके पते पर कैसे बन गए और ये किन लोगों के वोट हैं.

एक ही घर से चुने जा सकते हैं BDC मेंबर

बड़ी बात यह है कि ये सभी वोट प्रधानी के चुनाव में जिस भी प्रत्याशी को पड़ जाएं तो उसकी जीत सुनिश्चित है. यही नहीं, गांव में इन्हीं वोटों की बदौलत दो ग्राम पंचायत सदस्य एवं ब्लाक पंचायत सदस्य का भी चुनाव हो सकता है. हालांकि अब घर के वास्तविक वोटों को चिन्हित करने के बाद निर्वाचन आयोग ने बाकी वोटों को फर्जी करार देते हुए उन्हें रद्द करने की कवायद शुरू कर दी है. इससे पहले महोबा में ही एक पनवाड़ी के पते पर 243 वोटों को चिन्हित किया गया था.

पंचायत चुनाव से पहले हो रहा सर्वे

उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया है. यह कार्यक्रम 20 सितंबर तक चलेगा. इस कार्यक्रम के तहत आयोग एआई के जरिए बोगस वोटों की पहचान शुरू की है. एआई द्वारा चिन्हित किए गए बोगस वोटों की संबंधित एरिए के बीएलओ द्वारा भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है. इसी क्रम में महोबा के जैतपुर गांव में मकान नंबर 803 में 4271 मतदाताओं के नाम चिन्हित किए गए हैं. महोबा एडीएम कुंवर पंकज के मुताबिक वोटर लिस्ट में मौजूद त्रुटियों में सुधार कराया जा रहा है.